प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर नगर भाजपा मंडल ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

संवाददाता सनी लालवानी इटारसी
इटारसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत आज नगर भाजपा मंडल द्वारा एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर स्थानीय डॉक्टर ताविश अरोरा के अस्पताल परिसर में आयोजित हुआ।
नगर मंडल अध्यक्ष राहुल चोरे के नेतृत्व में हुए इस आयोजन में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में नगरवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर रक्तदान किया। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चोरे तथा डॉक्टर ताविश अरोरा भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं ने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि इस प्रकार के सामाजिक आयोजनों से समाज में सेवा की भावना मजबूत होती है और ज़रूरतमंदों को जीवनदान मिलता है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आगे भी विभिन्न सामाजिक और जनकल्याणकारी कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे।