प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रहलाद सिंह पटेल की माता के निधन पर जताया शोक

संवाददाता पूजा मालवीय
मध्य प्रदेश के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल की माता श्रीमती यशोदा बाई पटेल के दुखद निधन का समाचार प्राप्त होने पर देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपनी शोक संवेदनाएं जाहिर की। प्रधानमंत्री मोदी ने श्री प्रहलाद सिंह पटेल को संदेश भेजा जिसमे उन्होंने अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से परिवार और शुभचिंतकों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
अंतेष्ठि के दिन श्रद्धांजलि देने गोटेगांव पहुंचे थे सी एम डॉ मोहन यादव, कैबिनेट मंत्री, विधायक
कैबिनेट मंत्री की माता श्रीमती यशोदा बाई पटेल की अंतेष्ठी के दिन प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव, स्कूली शिक्षा और परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, क्षेत्रीय विधायक श्री नागेश, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसनेही पाठक ने गोटेगांव निवास पर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की इस नरसिंहपुर जिला कलेक्टर, एस पी भी उपस्थित रहे।
पूज्य माता जी के निधन से क्षेत्र में शोक व्यक्त
मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल और पूर्व राज्य मंत्री जालम सिंह जी की माता जी के निधन के समाचार से पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त है। माता जी की अंतेष्ठी में क्षेत्र के लोग बहुत अधिक संख्या में शामिल हुए, और माता जी के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।