प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गाडरवारा द्वारा स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम किया गया

गाडरवारा। अंतर्राष्ट्रीय संस्थान ब्रह्म कुमारी माउंट आबू से पधारे हमारे परम तपस्वी राज योगी ब्रह्मा कुमार रुपेश भाई जी के पावन सानिध्य में श्रेष्ठ समाज के निर्माता प्रभु-प्रेमी,समाजसेवियों का स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम गत दिवस रखा गया।
दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।गाडरवारा की सभी समाजसेवी संस्थाओं के संस्था प्रमुखों का स्वागत,सम्मान साल,स्लोगन के माध्यम से किया गया।
जिले की मुख्य संचालिका आदरणीय कुसुम दीदी एवं गाडरवारा सेवा केंद्र की मुख्य संचालिका ब्रह्माकुमारी उर्मिला दीदी द्वारा सभी को तिलक लगाकर सम्मानित किया गया। समाज सेवियों का स्वागत किया गया। सभी को भोग व प्रसाद दी गई।
डॉ.पूनम दोहरे पशुचिकित्सक, बृजेश कौरव समर्थ फाउंडेशन,राजेश शर्मा टेंट हाउस,अजय खत्री कदम संस्था,नीलेश साहू विधानसभा प्रतिनिधि तेलघानी बोर्ड,रफीक साहब एडवोकेट,डॉ.बी.पी गुप्ता,विशाल सिंह ठाकुर राम रोटी,आशीष राय साईं समिति,मुकेश बसेड़िया बिजासेन पैरामेडिकल,ब्रज रतन काबरा मानव सेवा संघ,ज्ञान डागा ओसवाल समाज,जवाहर शर्मा इंजीनियर,सुरेंद्र साहू रोटरी क्लब,अब्दुल फिरोज खान पत्रकार,जिनेश जैन हीरा ज्वेलर्स, शिरोमणि चौधरी भाजपा,ममता पांडे नारी कल्याण,मधुमति चौहान लाइनेस क्लब,अंकित जैन इनरव्हील क्लब, अनुराधा काबरा माहेश्वरी समाज,रश्मि धनारे,संजू शर्मा पतंजलि योग समिति,हरीश स्थापक ब्राह्मण समाज,अबरार खान मुस्लिम समाज,परीब्राजक गायत्री परिवार,अनूप जैन समाजसेवी एवं गाडरवारा नगर के सम्माननीय नागरिक,पत्रकार भाई संस्था की सभी दीदिया,भ्राता,भाईजी एवं समस्त ब्रह्माकुमारी परिवार उपस्थित रहा।