पेंशनरों की बैठक में नवीन सदस्यों का सम्मान
गाडरवारा में मासिक बैठक, महंगाई भत्ता स्वीकृति की मांग भी उठी

गाडरवारा। मध्यप्रदेश पेंशनर समाज तहसील शाखा गाडरवारा की मासिक बैठक शासकीय कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल परिसर में अध्यक्ष अनिल स्थापक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में हाल ही में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों महेश अधरुज, रमाकांत परासर, पी.एस. पटेल, बी.एम. पाठक और उमाशंकर श्रीवास्तव का सम्मान किया गया।
इनका सम्मान कोषाध्यक्ष रमेश शर्मा, सचिव एम.एल. आरसे, एल.एन. दीक्षित एवं अध्यक्ष अनिल स्थापक द्वारा फूलमाला और श्रीफल भेंटकर किया गया।
पेंशनरों की बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णय
- पेंशनरों को बकाया महंगाई भत्ता शीघ्र स्वीकृत किए जाने हेतु मुख्यमंत्री से मांग की जाएगी।
- संघ द्वारा हर माह के द्वितीय शनिवार को खप्पर वाले हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ आयोजित किया जाएगा।
- नए सदस्यों ने संघ की आजीवन सदस्यता ग्रहण की और अपने कार्यानुभव साझा किए।
Also Read-कई राज्यों में कुदरत का कहर!
पेंशनरों की बैठक में उपस्थित
बैठक में बड़ी संख्या में पेंशनर मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से लवकुश शर्मा, जगदीश दुबे, सुरेश चंद्र दुबे, एस.बी. पटेल, नेतराम पटेल, ए.के. दुबे, रामसिंह कौरव, एम.एस. रघुवंशी, पीतांबर प्रसाद शर्मा, मूलचंद मालवीय, जमना प्रसाद सोनी, आर.के. सिंगोरिया, रामसनेही साहू, जी.पी. रूसिया, आर.एस. द्विवेदी, संतोष कौरव, आर.के. तिवारी, आर.के. दुबे और सलीम खान शामिल थे।
SUMMER CARNIVAL SALE IS LIVE!
Get Buy 2 Products Get 2 Free Only on Zandu
Click here- SHOP NOW!