पीथमपुर की केमिकल फैक्ट्री में जहरीली गैस का कहर: तीन मजदूरों की मौत

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
धार (मध्यप्रदेश)। धार जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। फैक्ट्री के केमिकल टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस के रिसाव से तीन मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुशील, दीपक और जगदीश के रूप में हुई है।
हादसे की वजह
जानकारी के अनुसार, तीनों मजदूर फैक्ट्री के टैंक की सफाई कर रहे थे। अचानक जहरीली गैस का रिसाव हुआ और सभी मजदूर उसकी चपेट में आ गए। जब तक उन्हें बाहर निकाला जाता, तब तक उनकी हालत गंभीर हो चुकी थी। उन्हें तत्काल इंदौर के एमवाय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
देर से दी गई सूचना
हादसे की जानकारी कई घंटे बाद पुलिस को दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए धार एसपी मनोज सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर फैक्ट्री प्रबंधन से पूछताछ कर रहे हैं।
जांच और आगे की कार्रवाई
धार एसपी मनोज सिंह ने कहा कि घटना की पूरी जांच की जा रही है। गैस रिसाव की वजह और फैक्ट्री की सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही की भी जांच होगी। दोषी पाए जाने पर संबंधितों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पीथमपुर की फैक्ट्रियों का इतिहास
पीथमपुर का औद्योगिक क्षेत्र अक्सर हादसों को लेकर सुर्खियों में रहता है।
- मई 2022 में यहां एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगी थी, जिसमें एक कर्मचारी झुलस गया था।
- यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के केमिकल वेस्ट को पीथमपुर में नष्ट करने की तैयारी को लेकर भी विवाद खड़ा हुआ था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार हो रहे ऐसे हादसे फैक्ट्रियों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की ओर इशारा करते हैं।







