पीएम मित्र पार्क से भारतीय टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा : पीएम मोदी ने धार से ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ की शुरुआत

पीएम मित्र पार्क धार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 75वें जन्मदिन के अवसर पर बुधवार को मध्यप्रदेश के धार में आयोजित भव्य कार्यक्रम में देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान, 8वें राष्ट्रीय पोषण माह, आदि कर्मयोगी अभियान और ‘सुमन सखी चैटबॉट’ की भी शुरुआत की।
पीएम मोदी का संबोधन – “नया भारत किसी धमकी से नहीं डरता”
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में राष्ट्र की सुरक्षा और नए भारत के आत्मविश्वास का उल्लेख करते हुए कहा –
“हमने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। हमारे वीर जवानों ने पाकिस्तान को पलक झपकते ही घुटनों पर ला दिया। यह नया भारत है, जो किसी की परमाणु धमकियों से डरने वाला नहीं है।”
पीएम मित्र पार्क से टेक्सटाइल सेक्टर को नया आयाम
- पीएम मोदी ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती के दिन शिलान्यास हुआ पीएम मित्र पार्क भारतीय टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा देगा।
- इससे किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिलेगा।
- युवाओं के लिए बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर तैयार होंगे।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान – माताओं और बहनों को समर्पित
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा – “अगर मां स्वस्थ रहती है, तो पूरा परिवार स्वस्थ रहता है। इसलिए यह अभियान माताओं और बहनों को समर्पित है।”
- अभियान का उद्देश्य महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण को सुदृढ़ करना है।
- उच्च रक्तचाप, मधुमेह, एनीमिया, कैंसर और सिकल सेल जैसी बीमारियों की समय पर जांच और इलाज सुनिश्चित किया जाएगा।
- क्षय रोग और कुष्ठ रोग की स्क्रीनिंग और इलाज की भी व्यवस्था होगी।
- पूरे भारत में करीब 75,000 से अधिक स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे।
पीएम मातृ वंदना योजना से करोड़ों महिलाओं को लाभ
प्रधानमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार का मकसद है कि “एक भी महिला जानकारी या संसाधनों के अभाव में बीमारी का शिकार न हो।”
- वर्ष 2017 से शुरू की गई प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत
- पहली संतान पर ₹5,000
- दूसरी बेटी के जन्म पर ₹6,000 सीधे बैंक खाते में दिए जाते हैं।
- अब तक 4.5 करोड़ से अधिक गर्भवती माताओं को योजना का लाभ मिला है।
- ₹19,000 करोड़ से अधिक की राशि महिलाओं के खातों में पहुंच चुकी है।
राष्ट्र की प्राथमिकता – नारी शक्ति, युवा, किसान और गरीब
पीएम मोदी ने कहा – “विकसित भारत के चार स्तंभ हैं – महिलाएं, युवा, गरीब और किसान। आज का आयोजन इन्हीं चार स्तंभों को समर्पित है।”
कुल मिलाकर, धार से प्रधानमंत्री मोदी ने टेक्सटाइल इंडस्ट्री, महिला स्वास्थ्य, पोषण और राष्ट्र की सुरक्षा जैसे कई बड़े मुद्दों को संबोधित किया। पीएम मित्र पार्क जहां उद्योग और रोजगार के नए अवसर लाएगा, वहीं स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान समाज को स्वस्थ और मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।