पिपारिया में राधा अष्टमी पर भव्य चल समारोह
मुख्य अतिथि सांसद दर्शन सिंह और विधायक ठाकुर दास नागवंशी, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया उत्सव में भाग

संवाददाता राकेश पटेल एक्का
पिपरिया. राधा अष्टमी के शुभ अवसर पर आज पिपरिया में भव्य चल समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शहर और आसपास के इलाकों के हजारों लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नवादा की लोकप्रिय सांसद मा. दर्शन सिंह और पिपरिया विधायक मा. ठाकुर दास नाग राजवंशी उपस्थित रहे।
इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज के प्रमुख नेताओं ने भी हिस्सा लिया। इसमें विकास समिति के अध्यक्ष गिरिराज सिंह चौधरी , पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस राज पुष्प पटेल और सोहागपुर जिला अध्यक्ष जालम सिंह पटेल प्रमुख रूप से शामिल हुए।
भव्य रैली में लोग “राधे-राधे” के उद्घोष के साथ रैली में शामिल हुए। राधा जी की हुंकार और उनके जीवन की महत्वपूर्ण कहानियों का स्मरण किया गया, जिन्हें देखकर सहज भाव-विभोर हो उठते हैं। गुर्जर समाज के लोगों ने भी इस अवसर पर राधा जी की महिमा का गुणगान किया।
मासूम दर्शन सिंह ने अपनी किताब में कहा है कि राधा जी की भक्ति और प्रेम हमें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। विधायक ठाकुर दास नाग राजवंशी ने कहा है कि राधा जी की महिमा का गुणगान करने से लेकर आध्यात्मिक शांति तक यह कार्यक्रम लोगों को राधा जी की भक्ति और प्रेम के बारे में समझाने का अवसर देता है।
विकास समिति के अध्यक्ष गिरिराज सिंह चौधरी , पूर्व जिला अध्यक्ष पुष्पराज पटेल और सोहागपुर जिला अध्यक्ष जालम सिंह पटेल ने भी राधा जी की भक्ति और प्रेम से मिलने वाले सुख और समृद्धि का महत्व बताया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने राधा जी की भक्ति में उनकी महिमा का गुणगान किया और इसे पवित्र, धार्मिक और सांस्कृतिक अवसर के रूप में मनाया।