मध्य प्रदेशराजनीति

पिपरिया में कांग्रेस में टिकट की हलचल तेज़, चिंकू साहू का बयान बना चर्चा का विषय

“डरते काहे हो सरकार का विरोध करने से?” — चिंकू साहू के बेबाक बोल से गरमाई पिपरिया की सियासत

संवाददाता राकेश पटेल इक्का

पिपरिया। विधानसभा टिकट को लेकर कांग्रेस खेमे में हलचल तेज़ है। दर्जनों दावेदार लाइन में हैं, लेकिन शहर की समस्याओं, अपराध या भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर अधिकतर नेता चुप नज़र आते हैं। इसी बीच कांग्रेस के युवा नेता चिंकू साहू का बेबाक बयान पिपरिया की सियासत में नई जान फूंक रहा है।

स्थानीय चौपाल पर आयोजित कार्यकर्ता बैठक में साहू ने मंच से कहा —

“डरते काहे हो सरकार का विरोध करने से? अरे डरोगे तो चुनाव कइसे लड़ोगे भाई? टिकट चाहिए, विधायक बनना है, पर गलत का विरोध कोई ना करेगा! ये तो ना चलेगा जनाब!”

उनकी इस बात पर कार्यकर्ताओं ने तालियाँ बजाकर समर्थन जताया। साहू ने आगे कहा —

“हम तो पार्टी के सिंबल और राहुल गांधी जी खातिर काम करते हैं। हमको न कोई चेहरा दिखता है, न नेता — बस पार्टी का हाथ दिखता है! अगर उसी हाथ को मजबूत नहीं करोगे, तो बताओ कैसे चलेगा?”

जनता से जुड़ाव और साफ राजनीति पर जोर

साहू ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जनता के बीच रहकर उनकी बात उठानी चाहिए, सिर्फ फोटो खिंचवाने से नेता नहीं बना जा सकता।

“अबे सिर्फ फोटो खिंचवाके नेता नहीं बन जाओगे, थोड़ा जनता के दर्द पे भी बोलो, लिखो! वरना याद रखो — ऊपर वाला (दिल्ली वाला) सब देख रहा है!”

उनके इस बयान पर कार्यकर्ताओं की भीड़ में हंसी के साथ भावनाएं भी झलकीं। एक कार्यकर्ता ने कहा —

“सही कह रहे चिंकू भैया, अब वक्त आ गया है डर छोड़के लड़ने का!”

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!