पिपरिया: महिला पटवारी शिखा शुक्ला की खुदकुशी मामले में पति गिरफ्तार, आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज
पिपरिया के बनखेड़ी में महिला पटवारी शिखा शुक्ला की आत्महत्या मामले में पति रामकृष्ण शुक्ला गिरफ्तार। आरोप: आत्महत्या के लिए उकसाना। आरोपी को न्यायालय ने जेल भेजा।

पिपरिया। पिपरिया के बनखेड़ी क्षेत्र में महिला पटवारी शिखा शुक्ला की 29 सितंबर को सरकारी आवास में फांसी लगाकर की गई आत्महत्या के मामले में पुलिस ने उनके पति रामकृष्ण शुक्ला को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है।
मामले की जांच और गिरफ्तारी
बनखेड़ी पिपरिया थाना प्रभारी विजय सनस ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृतका के पति रामकृष्ण शुक्ला उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। इस मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के कारण शिखा शुक्ला ने अपने जीवन का यह दुखद कदम उठाया।
पुलिस ने शनिवार को आरोपी रामकृष्ण शुक्ला (निवासी ग्राम बाचावानी) के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया।
न्यायालय में पेशी और जेल भेजना
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच लगातार जारी है।
मृतक के परिवार की स्थिति
शिखा शुक्ला के दो छोटे बेटे हैं। उनके निधन के बाद परिवार में मातम का माहौल है। इस मामले में ब्राह्मण समाज और राजस्व विभाग के पटवारी कर्मचारी संगठन ने भी एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी।








