पिपरिया पुलिस की बड़ी कामयाबी – शातिर चोर सलाखों के पीछे, 06 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
पिपरिया, जिला नर्मदापुरम।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक गुरकरन सिंह के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशुतोष मिश्र एवं एसडीओपी मोहित कुमार यादव के निर्देशन में पिपरिया पुलिस ने एक शातिर मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर 06 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना का विवरण
दिनांक 30/08/2025 को पिपरिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में शोभापुर रोड टोल टैक्स के पास घूम रहा है।
सूचना पर थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी ने टीम गठित कर मौके पर दबिश दी।
संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुरेन्द्र कुशवाहा पिता दौलत सिंह कुशवाहा उम्र 25 वर्ष निवासी जनकपुर, थाना बरेली जिला रायसेन बताया।
पहले आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, किंतु सख्त पूछताछ पर उसने चोरी की घटनाओं का खुलासा किया।
बरामदगी
आरोपी से कुल 06 मोटरसाइकिलें जप्त की गईं –
- प्लेटिना (काला रंग, क्रमांक MP 05 NA 7458)
- HF डीलक्स
- डिस्कवर
- TVS
- प्लेटिना (दूसरी)
- सुजुकी स्लिंग शॉट
इनमें से एक मोटरसाइकिल पिपरिया इतवारा बाजार से चोरी की गई थी, जबकि अन्य बरेली, सोहागपुर, गाडरवारा और बाड़ी क्षेत्रों से चोरी की गईं थीं।
कानूनी कार्रवाई
आरोपी सुरेन्द्र कुशवाहा के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर धारा 35(ड), 106(1) बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में –
थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी,
सउनि ओमप्रकाश ठाकुर,
सउनि सुशील सिंह कुशवाहा,
प्र.आर. 517 अरुण जुदेव,
प्र.आर. 166 महेन्द्र गौर,
आर.115 शिवम् पटेल,
आर.48 मोहसीन खान,
आर.434 प्रतीक साहू,
आर.112 हेमंत पटेल,
आर.753 नीलेश रघुवंशी
की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
“पिपरिया पुलिस – अपराधियों पर सख्त, जनता के प्रति समर्पित।”