पितृ मोक्ष अमावस्या पर नर्मदापुरम पुलिस अधीक्षक का सेठानी घाट निरीक्षण – सुरक्षा एवं श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु दिए अहम निर्देश

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
नर्मदापुरम, 21 सितम्बर 2025।
पवित्र नर्मदा तट स्थित सेठानी घाट पर आज पितृ मोक्ष अमावस्या के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं की आस्था उमड़ी। इस विशाल धार्मिक आयोजन की सुरक्षा और व्यवस्थाओं का जायजा लेने स्वयं पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम श्री साई कृष्णा एस. थोटा (भापुसे) घाट पहुँचे।
उन्होंने घाट क्षेत्र में लगाई गई पुलिस ड्यूटी व्यवस्था का गहन निरीक्षण कर मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि—
सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
श्रद्धालुओं को हर संभव सहयोग उपलब्ध कराया जाए।
घाट क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ यातायात को सुचारू एवं व्यवस्थित रखा जाए।
पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और पुलिस बल हमेशा चौकस एवं संवेदनशील रवैया अपनाए।
आगामी उत्सवों की तैयारियों पर विशेष ध्यान
निरीक्षण के दौरान श्री थोटा ने न केवल पितृ मोक्ष अमावस्या की व्यवस्थाओं की समीक्षा की बल्कि आगामी नवदुर्गा उत्सव एवं दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए भी संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर पूर्व-योजनाएँ मजबूत करने के निर्देश दिए।
वरिष्ठ अधिकारी रहे साथ
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन, एसडीओपी श्री जितेंद्र पाठक तथा थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कंचन सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे।
थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर ने घाट पर तैनात बल के साथ समन्वय बनाते हुए मौके पर मुस्तैदी दिखाई, जिसकी सराहना उपस्थित श्रद्धालुओं ने भी की।
नर्मदापुरम पुलिस की संवेदनशीलता की झलक
इस पूरे निरीक्षण और निर्देशों से यह स्पष्ट संदेश गया कि नर्मदापुरम पुलिस सिर्फ कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि धार्मिक आस्थाओं और जनसुविधा के प्रति भी उतनी ही संवेदनशील है।