पालतू कुत्ते का नाम ‘शर्मा जी’, पड़ोसी की भावनाएं आहत — विवाद पहुंचा थाने
इंदौर में अजीबोगरीब मामला, कुत्ते के नाम को लेकर हुई कहासुनी, मारपीट और FIR दर्ज

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां शिव सिटी कॉलोनी में सिर्फ पालतू कुत्ते के नाम को लेकर दो पड़ोसियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला थाने तक पहुंच गया।
विवाद की शुरुआत
गुरुवार रात कॉलोनी निवासी वीरेंद्र शर्मा अपनी पत्नी के साथ टहलने निकले थे। उसी समय पड़ोसी भूपेंद्र सिंह अपने पालतू कुत्ते को घुमा रहे थे। आरोप है कि भूपेंद्र अपने डॉग को बार-बार “शर्मा जी” कहकर पुकार रहे थे। वीरेंद्र शर्मा ने इसे जानबूझकर उनके नाम से जोड़कर अपमानजनक बताया।
कहा-सुनी से मारपीट तक
वीरेंद्र शर्मा और उनकी पत्नी ने जब इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों में तीखी बहस हो गई। मामला गाली-गलौज से होते हुए मारपीट तक जा पहुंचा। वीरेंद्र शर्मा का आरोप है कि भूपेंद्र और उसके दो दोस्तों ने मिलकर उन पर हमला किया, जिससे वे घायल हो गए।
पुलिस में मामला दर्ज
घटना के बाद वीरेंद्र शर्मा अपनी पत्नी के साथ सीधे राजेंद्र नगर थाने पहुंचे और FIR दर्ज कराई। और थाना प्रभारी ने बताया कि भूपेंद्र सिंह और उसके दो साथियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस की सख्ती
पुलिस का कहना है कि यह मामला आपसी रंजिश और भावनाओं के आहत होने से जुड़ा है। लेकिन चूंकि विवाद हिंसा तक पहुंच गया है, इसलिए जांच गंभीरता से की जा रही है। और क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने निगरानी भी बढ़ा दी है।
Also Read-भोपाल में लव जिहाद केस: आरोपियों के अवैध मकानों पर बुलडोजर, प्रशासन की सख्त कार्रवाई
स्थानीय लोग हैरान
इस विचित्र विवाद ने कॉलोनी के लोगों को भी हैरान कर दिया है। और लोगों का कहना है कि पालतू जानवर के नाम को लेकर पहली बार इतना बड़ा बवाल हुआ है।