धर्म

पर्युषण महापर्व छटवाँ दिन उत्तम संयम धर्म

संवाददाता राकेश पटेल इक्का

नर्मदापुरम। आध्यात्मिक एवं आत्म शुद्धी के महापर्व दसलक्षण महापर्व जैन समाज द्वारा भक्ति भाव पूर्वक मनाया जा रहा है सूर्योदय के साथ ही सैकड़ो की संख्या में श्रावक जन मंदिर जी ने उपस्थित होकर श्री जी का विधि विधान के साथ दिव्या मंत्रों द्वारा अभिषेक एवं शांति धारा सांगानेर तीर्थ संस्थान से पधारे विद्वान आयुष भैया जी के सानिध्य में करते हैं नित्य नियम पूजन के उपरांत विश्व कल्याण की भावना के लिए सगीतमय दस लक्षण विधान अनुष्ठान होता है .

आज व्रत के छठवें दिन उत्तम संयम धर्म का पूजन किया गया समाज के अध्यक्ष संतोष जैन द्वारा बताया गया कि संयम धारण किए बिना मोक्ष मिलना संभव नहीं है पांच इंद्रियों और मन को नियंत्रित रखना इंद्रिय संयम तथा षट कायिक जीवों की रक्षा करना प्राणी संयम है हिंसाआदि दोष से बचने के लिए हमें संयम पूर्वक जीवन व्यतीत करना चाहिए संयम और अनुशासन के बिना जीवन बिना ब्रेक की गाड़ी की तरह है जिसमें दुर्घटना तय है संयम का पूर्ण आचरण केवल मनुष्य ही कर सकता है सभी प्राणियों पर करूण भाव रखना चाहिए तथा स्पर्शन,रसना,घ्राण, चछु,श्रोत इंद्रियों को वश में रखना चाहिए भगवान महावीर ने संयम को आत्म बल की पहली सीढ़ी बताया है क्योंकि संयम ही जीवन की सफलता आत्मा की शक्ति सफलता की कुंजी है।

आज मंदिर की में सुगंध दशमी महापर्व के उपलक्ष में तीर्थंकर शीतल नाथ भगवान की पूजा की गई दोपहर 3:00 बजे से श्रावक श्रेष्टि परिवार द्वारा अपने अष्ट कर्मों के छय करने हेतु श्री जी के सम्मुख धूप खेयी गई आज समाज जन को पर्यावरण संरक्षण एवं नगर को स्वच्छ रखने हेतु संकल्प दिलाया गया एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए जैन समाज के सदस्यों को प्रेरित किया गया

Also Read-नर्मदापुरम: सर्व हिंदू समाज संगठन ने कलेक्टर सोनिया मीणा से की भेंट, स्टेशन हनुमान मंदिर विस्थापन पर हुई चर्चा

 

इसके पश्चात आज संध्याकालीन मंगल आरती प्रवचन के उपरांत सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कृतिका जैन द्वारा ऑनलाइन धार्मिक प्रश्नोत्तरी का ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता कराई गई कार्यक्रम मैं समाज के वरिष्ठ मुन्ना लाल जैन डॉ आरके जैन प्रवीण जैन एनसी जैन ज्ञानचंद जैन प्रभाकर जैन डॉ प्रदीप जैन अरुण जैन विकास जैन आर एल जैन, आलोक जैन सचिव अभिषेक जैन निर्दोष जैन नीरज जैन रत्नेश जैन, प्रंशांत जैन महावीर जैन नीरज गोयल,पप्पु जैन,आशीष अस्सी जैन अमित मोदी दीपांशु जैन अंकुर जैन संदेश जैन राजा जैन अपूर्व जैन,संजय जैन,पुनीत,वीरेश जैन,प्रतीक जैन,अपूर्व जैन, पार्श जैन,सार्थक जैन,ईशु सहित एकत्रित हुये।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!