पर्युषण महापर्व: गाडरवारा में होगा भगवान महावीर जन्म वांचना एवं भक्ति संध्या का आयोजन
गाडरवारा में पर्युषण महापर्व के पाँचवें दिवस पर 24 अगस्त 2025 को श्रीदेव शांतिनाथ जैन मंदिर में भगवान महावीर जन्म वांचना, पालना दर्शन और 14 दिव्य स्वप्नों के दर्शन होंगे। जबलपुर के भजन गायक अमित दुबे भक्ति संध्या में प्रस्तुति देंगे।

गाडरवारा। जैन समाज द्वारा पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व के अवसर पर विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। महापर्व के पाँचवे दिवस पर रविवार, 24 अगस्त 2025 की रात्री में भगवान महावीर स्वामी जन्म वांचना का आयोजन होगा।
श्रीदेव शांतिनाथ जैन मंदिर (स्टेट बैंक के पास) में रात्री 8:30 बजे से भगवान महावीर स्वामी के पालना दर्शन होंगे। साथ ही माता त्रिशला देवी द्वारा प्रभु के जन्म से पूर्व देखे गए 14 दिव्य स्वप्नों के दर्शन भी कराए जाएंगे।
इस अवसर पर जबलपुर के सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री अमित दुबे अपने साथियों सहित धार्मिक भक्ति प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के अंतर्गत रात्री जागरण भी आयोजित होगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति की संभावना है।
जैन समाज के सक्रिय सदस्य ज्ञानचंद डागा ने धर्मप्रेमी बंधुओं से सपरिवार उपस्थित होकर इस पावन अवसर पर धर्मलाभ लेने की अपील की है।







