पंच परिवर्तन पथ संचलन : कार्यक्रम नहीं, आंदोलन – आदित्य कौरव
सालीचौका और अमाड़ा (नरसिंहपुर) में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पंच परिवर्तन पथ संचलन का आयोजन। आदित्य कौरव ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया और समाज में अनुशासन, देशभक्ति एवं समरसता की पुनर्स्थापना का संदेश दिया।

संवाददाता अवधेश चौकसे
Panch Parivartan Path Sanchalan सालीचौका और अमाड़ा (नरसिंहपुर)। गत दिवस नगर क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड संघ संचालक राम शंकर बम्हनोतिया एवं मुख्य वक्ता कमलेश कौरव के नेतृत्व में सैकड़ों संघ कार्यकर्ताओं ने गणवेश में मुख्य मार्गों से पथ संचलन (Path Sanchalan) किया।
साथ ही, सांईंखेड़ा खंड के अमाड़ा मंडल में विजयादशमी उत्सव एवं पथ संचलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंच पर मुख्य अतिथि भागीरथ जी, सह खंड कार्यवाह मोहन जी, और मुख्य वक्ता एवं जिला प्रचार प्रमुख आदित्य कौरव की गरिमामयी उपस्थिति रही।
आदित्य कौरव ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया
मुख्य वक्ता आदित्य कौरव ने कहा —
“भारत अपनी सनातन संस्कृति, सभ्यता और परंपराओं के कारण अनादिकाल से विश्व का मार्गदर्शन करता आया है। 21वीं शताब्दी में समाज में अनुशासन, देशभक्ति और समरसता की पुनर्स्थापना अत्यंत आवश्यक है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पिछले 99 वर्षों में निःस्वार्थ सेवा और समर्पण से राष्ट्र निर्माण में अतुलनीय योगदान दिया है।”
उन्होंने बताया कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए ‘पंच परिवर्तन’ का आह्वान किया गया है। इस पंच परिवर्तन में पाँच मुख्य आयाम शामिल हैं:
- स्व का बोध
- नागरिक कर्तव्य
- पर्यावरण संरक्षण
- सामाजिक समरसता
- कुटुंब प्रबोधन
आदित्य कौरव ने स्पष्ट किया कि यह केवल कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज में बदलाव लाने वाला एक आंदोलन है।
बारहाबड़ा में पथ संचलन
विगत दिवस शंकर नगर, बारहाबड़ा में भी पथ संचलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोविंद तिवारी, मुख्य वक्ता एवं खंड प्रचार प्रमुख मनीष नगपुरिया, ग्राम विकास प्रमुख रामेश्वर वर्मा, उपखंड कार्यवाह ओमप्रकाश मुहारिया, और अन्य वरिष्ठ संघ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उपस्थित प्रमुख कार्यकर्ताओं में बैजनाथ पटेल, राजा वर्मा, अभिषेक जैन, रमाकांत बुधौलिया, मनोज चौरसिया, सत्यम कसेरा, नूतन बाथरे, विनय राजपूत, प्रकाश खेमरिया, राकेश वर्मा, मुन्नीलाल बोहरे आदि शामिल थे।







