मध्य प्रदेशस्वास्थ्य
निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन 12 अक्टूबर को

गाडरवारा (अब्दुल फिरोज खान बबलू)। चरक पॉली क्लिनिक, पलोटन गंज में 12 अक्टूबर रविवार को प्रात 11 बजे से 2 बजे तक विश्व हिंदू परिषद शैल्बी हॉस्पिटल जबलपुर के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. विकास सावला MS (Ortho), FIJR, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन नी एंड हिप रिप्लेसमेंट सर्जन, अहमदाबाद के पूर्व विशेषज्ञ मरीजो का परीक्षण कर उन्हें परामर्श देंगे । इस शिविर में 12000+ सफल ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, घुटने, कमर एवं कंधे का दर्द, घुटने व कूल्हे का अत्याधुनिक तकनीक से जोड प्रत्यारोपण के बारे बताया जाएगा ।