“नादब्रम्हा इडली” का भव्य शुभारंभ

संवाददाता सनी लालवानी
इटारसी। देश में इडली की अग्रणी फ्रेंचाइजी “नादब्रम्हा इडली” के 346 वे स्टोर का शुभारंभ आज दूसरी लाईन इटारसी में रामानुज सम्प्रदाय वैष्णव आचार्य, श्री श्री 1008 युवराज स्वामी रामकृष्णचार्य जी महाराज के पावन सानिध्य में हुआ। कार्यक्रम को संबोधित किया एंव विभिन्न प्रकार के मीलेट्स (मोटे अनाज) से बनी इडली एंव परंपरागत सुस्वादिष्ट इडली का आनंद लिया!
अतिथियों ने विपिन चांडक,सचिन मालवीय, संदेश अग्रवाल को नवीन प्रतिष्ठान की शुभकामनाएं, बधाई देते हुए कहा कि आपके व्यापार में निरंतर उन्नति एवं समृद्धि हो ऐसीं माँ नर्मदा से कामना की है। इस दौरान सभी ने उपस्थित सुधीजनों से माननीय प्रधानमंत्री Narendra Modi के NextGenGST सुधारों एंव “स्वदेशी अपनाओ – आत्मनिर्भर भारत बनाओ” के संदेश को साझा किया। साथ ही आग्रह किया कि विकसित भारत के सपने को साकार करने हेतु हर भारतवासी को आत्मनिर्भरता का संकल्प लेना होगा।
इस अवसर पर लोकसभा सांसद श्री दर्शन सिंह,राज्य सभा सदस्य माया नारोलिया, विधायक डॉ सीतासरन शर्मा,नपा अध्यक्ष पंकज चौरे विशेष रूप से उपस्थित थे।