नवाचारी शिक्षक हल्केवीर पटैल की चेतना यात्राएं जारी
समाज सुधार और शिक्षा उत्थान के लिए गांव-गांव में फैला रहे जागरूकता

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका (नरसिंहपुर)। राजकीय सम्मान प्राप्त नवाचारी शिक्षक हल्के वीर पटैल शिक्षा के साथ-साथ समाज सुधार की अनोखी पहल कर रहे हैं। शासकीय प्राथमिक शाला उसराय में पदस्थ पटैल अपने अवकाश के दिनों में गांव-गांव जाकर सामाजिक चेतना यात्राएं निकाल रहे हैं।
बीते रविवार को ग्राम पंचायत पीपरपानी में उन्होंने ढोल-बाजों के साथ जागरूकता रैली निकालकर लोगों से शिक्षा, स्वच्छता और नशामुक्ति की अपील की। उन्होंने बच्चों को मोबाइल से दूर रखने, पॉलिथीन का उपयोग न करने, हेलमेट पहनने और परिवार के किसी भी सदस्य द्वारा नशा न करने जैसे संदेश दिए।
शिक्षक हल्के वीर अब तक 28 गांवों में चेतना यात्राएं निकाल चुके हैं। इन यात्राओं का उद्देश्य अभिभावकों और युवाओं को समाज हित एवं बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक करना है।
गांव के जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने उनकी इस अनूठी पहल की सराहना की। पूर्व जिला पंचायत सदस्य धर्मपाल सिंह तोमर, ग्राम सरपंच दृगपाल सिंह तोमर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने यात्रा में भाग लिया।
शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने भी सार्वजनिक मंच से हल्के वीर पटैल की सराहना करते हुए उन्हें समाज और शिक्षा उत्थान का आदर्श बताया।