नवरात्र पर नारी शक्ति को रोजगार का तोहफ़ा : इटारसी में भव्य रोजगार मेले का आयोजन

संवाददाता सनी लालवानी इटारसी
इटारसी। नवरात्र के शुभ अवसर पर युवतियों के लिए खुशखबरी है। अग्रणी टेक्सटाइल कंपनी ट्राइडेंट लिमिटेड, बुधनी और ग्रीन प्वाइंट मांटेसरी एंड स्कूल, खेडा रेल ओवर ब्रिज, इटारसी के संयुक्त तत्वावधान में भव्य रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। यह मेला 19, 20 और 21 सितंबर 2025 को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा।
500 युवतियों को नौकरी का सुनहरा अवसर
इस रोजगार मेले में 500 फ्रेशर युवतियों को नौकरी का अवसर दिया जाएगा। इसके अलावा रिंग फ्रेम ऑपरेटर, स्पीड फ्रेम ऑपरेटर और वाइंडिंग ऑपरेटर के 250 से अधिक पद भी भरे जाएंगे। यह मौका खासतौर पर 10वीं और 12वीं पास युवतियों के लिए है।
कार्य का विवरण
- पद – रिंग फ्रेम ऑपरेटर, स्पीड फ्रेम ऑपरेटर, वाइंडिंग ऑपरेटर
- योग्यता – 10वीं/12वीं पास
- उम्र सीमा – 18 से 25 वर्ष
- वेतन – ₹18,000 प्रतिमाह
- सुविधाएं – होस्टल, कैंटीन, पीएफ, ईएसआईसी, बोनस, ग्रेच्युटी और मेडिकल
आवश्यक दस्तावेज
- शैक्षणिक मार्कशीट
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- 10 पासपोर्ट साइज फोटो
महत्वपूर्ण: आधार, पैन और बैंक पासबुक में नाम एक जैसा होना चाहिए।
नवरात्र पर महिलाओं को सशक्तिकरण का तोहफ़ा
यह रोजगार मेला न केवल युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराएगा, बल्कि उन्हें आर्थिक स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाने का अवसर भी देगा। नवरात्र पर यह पहल नारी शक्ति के सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है।