नवरात्रि 2025: गाडरवारा में अग्रवाल समाज की महिलाओं ने गरबा-डांडिया से जगाई आस्था की ज्योत

गाडरवारा। नवरात्रि के शुभ अवसर पर अग्रवाल महिला मंडल के तत्वावधान में स्थानीय सुखदेव भवन में गरबा महोत्सव का रंगारंग आयोजन हुआ। इस अवसर पर नगर की महिलाएं और बेटियों ने पारंपरिक परिधानों व श्रृंगार में सजकर माँ दुर्गा की आराधना की और डांडिया-गरबा नृत्य प्रस्तुत कर देवी शक्ति की महिमा का गुणगान किया।
आरती से हुई शुरुआत
कार्यक्रम का शुभारंभ आमंत्रित अतिथियों, प्रतिभागियों और समाज के वरिष्ठजनों द्वारा माँ दुर्गा की आरती के साथ हुआ। इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय और उल्लास से भर गया।
मुख्य एवं विशेष अतिथि
मुख्य अतिथि के रूप में गाडरवारा विधानसभा की लोकप्रिय पूर्व विधायक श्रीमती साधना स्थापक उपस्थित रहीं। उनका स्वागत महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती सुप्रिया अग्रवाल ने पुष्पगुच्छ और चुनरी उढ़ाकर किया।
विशेष अतिथियों में अग्रवाल महासभा जिला अध्यक्ष श्रीमती रंजना अग्रवाल, लायंस क्लब अध्यक्ष श्रीमती मधुमती चौहान, माहेश्वरी समाज अध्यक्ष श्रीमती अनुराधा काबरा, ब्राह्मण समाज अध्यक्ष श्रीमती पूजा तिवारी और राजपूत समाज अध्यक्ष श्रीमती निर्मला बड़कुर शामिल रहीं।
गरबा का महत्व
मुख्य अतिथि श्रीमती साधना स्थापक ने कहा कि गरबा नृत्य देवी की शक्ति और ऊर्जा की उपासना का माध्यम है। वहीं डांडिया नृत्य बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है।
अग्रवाल महासभा की जिला अध्यक्ष श्रीमती रंजना अग्रवाल ने आयोजन की सराहना करते हुए महिला मंडल को सफल कार्यक्रम हेतु बधाई दी।
रंगारंग प्रस्तुतियाँ
गरबा में समाज की महिलाओं और बेटियों ने आकर्षक पारंपरिक परिधानों में सजकर हाथों में डांडिया लेकर नृत्य किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठजन और महिलाएं दर्शक के रूप में मौजूद रहीं और कार्यक्रम का आनंद लिया।
सम्मान व योगदान
गरबा प्रशिक्षण देने वाली श्रीमती प्रीति शाह को समाज अध्यक्ष श्री नरेंद्र अग्रवाल द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला मंडल उपाध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, श्रीमती रंजीता खजांची, सचिव श्रीमती प्रियंका अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती शिखा अग्रवाल और सहसचिव शिल्पी गुप्ता का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम का संचालन अग्रवाल समाज उपाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने किया।