नवरात्रि पर समाजसेवी विजय मलैया ने गौसेवा के लिए ई-रिक्शा दान किया
इटारसी में नवरात्रि पर समाजसेवी विजय मलैया ने गौसेवा के लिए ई-रिक्शा दान किया। टीम इटारसी गौसेवक ने आभार जताया, कहा- यह सहयोग मानवता और सेवा की भावना को बढ़ावा देगा।

संवाददाता सनी लालवानी
इटारसी। नवरात्रि के पावन पर्व पर समाजसेवी श्री विजय मलैया ने एक सराहनीय कदम उठाते हुए टीम इटारसी गौसेवक को एक नया ई-रिक्शा वाहन दान किया। यह दान गौसेवा कार्यों में सहूलियत और गति लाने में महत्वपूर्ण साबित होगा।
गौसेवकों ने जताया आभार
टीम इटारसी गौसेवक के सदस्यों ने श्री विजय मलैया के इस योगदान के लिए गहरी कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह सहयोग न केवल गौसेवा बल्कि समाज में मानवता और सेवा की भावना को भी प्रोत्साहित करेगा।
दान से बढ़ेगी गति
ई-रिक्शा मिलने से टीम गौसेवक को अब गौ-सेवा के कार्यों में अधिक सुविधा और तेजी मिलेगी। गौसेवकों का कहना है कि समाजसेवी श्री मलैया का यह दान उनके लिए प्रेरणा है और वे इस सहयोग को सदैव याद रखेंगे।
समाज में संदेश
नवरात्रि जैसे पावन पर्व पर दिया गया यह योगदान समाज में परोपकार और सेवा भाव का प्रतीक है। श्री मलैया ने बताया कि गौसेवा हमारे समाज की परंपरा और संस्कृति से जुड़ा हुआ कार्य है और इसमें सहयोग देना उनके लिए गर्व की बात है।