नवरात्रि पर मंडीदीप नगर में स्वच्छता के विशेष प्रबंध, प्रतिदिन हो रही विशेष रूप से साफ सफाई
अध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल व CMO प्रशांत जैन के नेतृत्व में हुआ वार्ड-01 कलियासोत नदी घाट का विशेष सफाई अभियान

संवाददाता सम्राट अंकित कुशवाहा
मंडीदीप। स्वच्छता ही सेवा अभियान-2025 के अंतर्गत नगर पालिका परिषद मंडीदीप द्वारा स्वच्छता की दिशा में निरंतर सकारात्मक पहल की जा रही है।
अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका अग्रवाल और मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री प्रशांत जैन के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से मंगलवार, 23 सितम्बर 2025 को वार्ड क्रमांक-01 कलियासोत नदी घाट पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर नदी घाट की संपूर्ण सफाई की गई तथा वार्डवासियों को साफ-सफाई बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया। अध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल ने स्पष्ट संदेश दिया कि “स्वच्छता केवल एक जिम्मेदारी ही नहीं बल्कि हमारी जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए।” वहीं CMO प्रशांत जैन ने अपील की कि सभी नागरिक अपने घरों से निकलने वाले कचरे को अलग-अलग श्रेणी में रखें तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का पूर्णतः बहिष्कार करें।
नगर पालिका अध्यक्ष और CMO के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान की वार्डवासियों द्वारा खूब सराहना की गई। अभियान में समस्त पार्षदगण, स्वच्छता निरीक्षक जावेद खान, स्वच्छता नोडल सतीश उज्जवल्या, स्वच्छता सहायक नोडल मयूर जी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल हुए।
इस दौरान वार्डवासियों को सार्वजनिक स्वच्छता और सिंगल यूज प्लास्टिक से बचाव के लिए प्रेरित किया गया। अंत में सभी उपस्थितों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई।