मध्य प्रदेश
नर्मदापुरम: 21 वर्षीय युवक पियूष महेश्वरी लापता, पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी रिपोर्ट

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
सेमरी हरचंद/नर्मदापुरम। नगर के मेन रोड सेमरी हरचंद निवासी मंगेश महेश्वरी के पुत्र पियूष महेश्वरी (उम्र 21 वर्ष) के लापता होने का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार 7 सितंबर 2025 को पियूष सुबह गणेश विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हुआ था। दोपहर में घर लौटकर भोजन किया और इसके बाद घर के सामने स्थित रेडीमेड कपड़ों की दुकान पर बैठा था। लगभग 3 बजे किसी का फोन आने पर वह बिना बताए दुकान से चला गया और देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने आसपास व रिश्तेदारी में तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। युवक का मोबाइल भी बंद बताया जा रहा है।
पियूष का हुलिया
- रंग: गोरा
- लंबाई: लगभग 5 फीट 8 इंच
- परिधान: क्रीम कलर की शर्ट और ब्लू जींस
- पास में: एप्पल का आईफोन
- शिक्षा: हाल ही में भोपाल में एमबीए में एडमिशन लिया है
सूचना पर पुलिस ने पियूष पिता मंगेश महेश्वरी (निवासी मेन रोड, सेमरी हरचंद) की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।