मध्य प्रदेश
स्वच्छता पखवाड़ा मनाने के बावजूद पार्क में भरा पानी बना मच्छर का अड्डा, नगर पालिका पर सवाल

संवाददाता सनी लालवानी
नर्मदापुरम। नगर में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है, लेकिन नगर पालिका की लापरवाही ने जनता को परेशान कर दिया है। शहर के एक पार्क में फाउंटेन में भरा पानी डेंगू और मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों का अड्डा बन गया है।
स्थानीय वृद्धजन, महिलाएँ और बच्चे इस गंदगी और बदबू से काफी परेशान हैं। फाउंटेन में भरा पानी सड़कर बदबू मार रहा है, फिर भी नगर पालिका ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है।
स्थानीय नागरिक सवाल उठा रहे हैं – जब स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है तो पार्क की यह स्थिति कैसे संभव हुई?
जवाबदेह अधिकारी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, और लोगों का कहना है कि नगर पालिका इस मुद्दे पर “आँखें बंद किए हुए” है।







