नर्मदापुरम: सोहागपुर में बिजली विभाग की लापरवाही उजागर, किसान की जमीन पर बिना अनुमति के लगा बिजली कनेक्शन

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
नर्मदापुरम, सोहागपुर: जिले के सोहागपुर क्षेत्र में बिजली विभाग की गंभीर लापरवाही और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। पीड़ित किसान चंद्रविजय पटेल ने आरोप लगाया है कि उनकी जमीन पर बिना अनुमति के बिजली कनेक्शन लगाया गया, और कई बार शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई नहीं की गई।
बिना अनुमति के लगाया कनेक्शन
जानकारी के अनुसार, सोहागपुर के राघवेंद्र ढावा संचालक राजेश कुमार ने चंद्रविजय पटेल की जमीन खसरा नंबर 369/3 पर बिजली कनेक्शन ले रखा था। आरोप है कि यह कनेक्शन अधिकारियों की मिलीभगत से बिना अनुमति के जोड़ा गया।
शिकायत के बाद भी जारी रही अनियमितता
पीड़ित ने जब इस मामले की शिकायत एमपीईबी सोहागपुर के अधिकारियों से की, तो विभाग ने कनेक्शन कटवा दिया। लेकिन राजेश कुमार ने दोबारा चोरी-छिपे कनेक्शन जोड़ लिया। इसके बाद भी विभागीय अधिकारियों ने कोई सख्त कार्रवाई नहीं की।
न्याय की मांग और लोगों का आक्रोश
पीड़ित किसान चंद्रविजय पटेल ने कहा कि वे अपनी जमीन पर अवैध कनेक्शन नहीं लगने देंगे। उन्होंने कई बार शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कार्रवाई न होने से उनका आक्रोश बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोगों में भी बिजली विभाग की लापरवाही और भ्रष्टाचार को लेकर नाराजगी है।
बड़ा हादसा होने का खतरा
ग्रामीणों का कहना है कि बिना अनुमति और चोरी से लगाए गए कनेक्शन से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इससे न सिर्फ किसानों की फसलें बल्कि जान-माल को भी खतरा है।
सवालों के घेरे में विभागीय अधिकारी
इस मामले ने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली और जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं—
- क्या अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं?
- क्यों बार-बार की शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही?
- क्या विभागीय निगरानी तंत्र पूरी तरह फेल हो चुका है?
मंत्री से कार्रवाई की मांग
पीड़ित और ग्रामीणों ने ऊर्जा मंत्री से मांग की है कि मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही बिजली विभाग के अधिकारियों को भी जिम्मेदारी से काम करने और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के निर्देश दिए जाएं।
Also Read-नर्मदापुरम: सर्व हिंदू समाज संगठन ने कलेक्टर सोनिया मीणा से की भेंट, स्टेशन हनुमान मंदिर विस्थापन पर हुई चर्चा
इस बारे में अधिकारी ने क्या कहा
मैं अभी जाँच कर रहा हूँ कि क्या मामला है। यदि कोई चोरी करते हुए पाया जाता है, तो कंपनी के नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
करण मजुंदा, डिवीजन अधिकारी