नर्मदापुरम: सोहागपुर के पथरई गांव में रास्ते को लेकर बवाल, स्कूल बस हादसे से भड़के ग्रामीण – सोमवार को चक्का जाम की चेतावनी

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
सोहागपुर (नर्मदापुरम)। ग्राम पथरई में मारू नदी पर बने रास्ते को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। खराब रास्ते के कारण ग्रामीणों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में इसी रास्ते पर एक स्कूल बस हादसे ने आक्रोश को और बढ़ा दिया। हादसे में छोटे बच्चे सवार थे, जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा।
ग्रामीणों का आक्रोश
ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन हादसे होते हैं और प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। अब उन्होंने साफ चेतावनी दी है कि यदि समस्या का समाधान नहीं किया गया तो सोमवार को बाजार के दिन चक्का जाम किया जाएगा। इसमें 50–60 गांवों के लोग शामिल होंगे।
प्रशासन की पहल
एसडीएम प्रियंका भल्लवी ने क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि अब तक केवल आश्वासन मिले हैं, ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
ग्रामीणों की प्रमुख मांगें
- मारू नदी पर रास्ते का निर्माण और सुधार
- सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम
- हादसों को रोकने के लिए ठोस प्रशासनिक कदम
आंदोलन की रूपरेखा
- सोमवार को शांतिपूर्ण चक्का जाम
- 50–60 गांवों की भागीदारी
- प्रशासन पर दबाव बढ़ाने की रणनीति
ग्रामीणों के इस आंदोलन से प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है। यदि समाधान नहीं निकला तो आने वाले दिनों में तनाव और बढ़ सकता है।