नर्मदापुरम: सर्व हिंदू समाज संगठन ने कलेक्टर सोनिया मीणा से की भेंट, स्टेशन हनुमान मंदिर विस्थापन पर हुई चर्चा

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
मंदिर बिना हटाए सड़क चौड़ी करने का प्रस्ताव, मंदिर की भूमि हनुमान जी महाराज के नाम रजिस्ट्री करने और बजट सार्वजनिक करने की मांग
नर्मदापुरम (इटारसी): स्टेशन के सामने स्थित दक्षिणमुखी श्री हनुमान मंदिर के संभावित विस्थापन को लेकर सर्व हिंदू समाज संगठन ने आज कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा से भेंट की। संगठन के पदाधिकारियों ने मंदिर भूमि के स्वामित्व, नक्शा और प्रस्तावित खर्च को लेकर विस्तृत चर्चा की।
कलेक्टर ने दिया आश्वासन
कलेक्टर सोनिया मीणा ने इटारसी एसडीएम टी. प्रतीक राव से फोन पर बात कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि मंदिर से संबंधित किसी भी विस्थापन कार्य को हिंदू संगठनों की सहमति से ही आगे बढ़ाया जाएगा।
संगठन की प्रमुख मांगें
सर्व हिंदू समाज संगठन ने कलेक्टर के समक्ष कई प्रमुख मांगें रखीं, जिनमें शामिल हैं:
- मंदिर को बिना हटाए, पीछे के अतिक्रमण हटाकर 16 फीट चौड़ी सड़क बनाई जाए।
- यदि मंदिर हटाना आवश्यक हो, तो मंदिर के लिए दी जा रही भूमि का स्वामित्व श्री हनुमान जी महाराज के नाम पर रजिस्ट्री हो।
- सभी हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों को मंदिर समिति में सदस्य बनाया जाए।
- मंदिर का नक्शा, गुंबद की ऊँचाई, सत्संग हॉल का क्षेत्रफल और निर्माण बजट सार्वजनिक किया जाए।
- नालामोहल्ला रोड पर अतिक्रमण कर बनाई गई सभी मजारों को अतिक्रमण मुक्त किया जाए।
इसे भी पढ़े-किसान मजदूर अधिकार यात्रा : बनखेड़ी विकासखंड के गांवों में पहुँच रही है आवाज
प्रतिनिधिमंडल में शामिल पदाधिकारी
इस दौरान संगठन की ओर से विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री चेतन राजपूत, नगर उपाध्यक्ष अनुरुद्ध चंसोरिया, जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख अनूप तिवारी, जिला संयोजक नितिन मेषकर, प्रखर राज शर्मा, राष्ट्रीय बजरंग दल जिलाध्यक्ष अजय राजपूत, हिंदू महाशक्ति संघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी जीतेंद्र राजवंशी एवं संभागीय मीडिया प्रभारी ललित मालवीय सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।







