नर्मदापुरम: शासकीय विधि महाविद्यालय में NSS का 56वां स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
नर्मदापुरम। शासकीय विधि महाविद्यालय, नर्मदापुरम में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का 56वां स्थापना दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। महाविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों, प्राचार्य और शिक्षकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. कल्पना भारद्वाज ने की। विशेष अतिथि के रूप में डॉ. महेंद्र सिंह पटेल और डॉ. शिवकांत मौर्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जुगल किशोर भारतीय ने किया।
प्राचार्य डॉ. कल्पना भारद्वाज ने अपने उद्बोधन में NSS को केवल एक योजना नहीं, बल्कि युवाओं के जीवन दर्शन के रूप में बताया। उन्होंने कहा कि NSS का मूल सिद्धांत “Not Me But You” यानी “मैं नहीं, आप” है, जो सेवा और समाज के प्रति निष्ठा की भावना पैदा करता है।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. महेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि NSS छात्रों को समाज सेवा, स्वच्छता, वृक्षारोपण, रक्तदान, नशा मुक्ति और पर्यावरण संरक्षण जैसे सामाजिक कार्यों में भाग लेने का अवसर प्रदान करती है। वहीं डॉ. शिवकांत मौर्य ने कहा कि NSS युवाओं में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और सहयोग की भावना विकसित करती है।
छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार साझा किए और NSS के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।