मध्य प्रदेश
नर्मदापुरम में विधि छात्रों के लिए हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम, विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा रहे मुख्य अतिथि

संवाददाता सनी लालवानी
नर्मदापुरम।
स्वामी विवेकानंद कैरियर गाइडेंस सेल द्वारा विधि महाविद्यालय नर्मदापुरम में आयोजित “Training Program on Art of Drafting and Conveyancing for Law Students” का समापन आज हुआ। इस अवसर पर विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और विद्यार्थियों को संबोधित किया।
विधायक ने दिए प्रेरक संदेश
डॉ. शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विधि के विद्यार्थियों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक सिद्ध होते हैं, बल्कि उन्हें व्यवहारिक अनुभव प्राप्त करने का अवसर भी प्रदान करते हैं।
लाइब्रेरी का किया निरीक्षण
कार्यक्रम के उपरांत विधायक ने महाविद्यालय की लाइब्रेरी का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
Also Read-इटारसी में ‘ईंटू’ शुभंकर का अनावरण: वेस्ट से वंडर्स तक, शहर की नई पहचान
उपस्थितगण
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती कल्पना भारद्वाज, संपूर्ण स्टाफ एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।