नर्मदापुरम : एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, पट्टे और आवास की समस्याओं को उठाया
नर्मदापुरम में कांग्रेस पार्टी ने एसडीएम को पट्टे और प्रधानमंत्री आवास योजना की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। महिलाओं ने भी अपनी समस्याएं बताईं। जल्द समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी।

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
नर्मदापुरम। कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, जिसमें पट्टों के वितरण और प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी गंभीर समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया। इस मौके पर किसान नेता पुष्पराज सिंह सहित बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं।
समस्याओं के समाधान की मांग
ज्ञापन में कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कई पात्र लोग आज भी पट्टे और प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हैं। पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, जिससे गरीब और वंचित तबके को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस नेताओं ने एसडीएम से तत्काल कार्रवाई की मांग की।
आंदोलन की चेतावनी
कांग्रेस पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इन समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने पर मजबूर होंगे। नेताओं का कहना था कि यह जनता की बुनियादी समस्याएं हैं और इनका समाधान करना प्रशासन की जिम्मेदारी है।
महिलाओं ने भी उठाई आवाज
ज्ञापन सौंपने के दौरान कई महिलाएं भी आगे आईं और उन्होंने अपनी परेशानियां साझा कीं। महिलाओं ने बताया कि आवास और पट्टे के लिए उन्हें महीनों से चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।
एसडीएम का आश्वासन
एसडीएम ने ज्ञापन प्राप्त करने के बाद आश्वासन दिया कि वे इस मामले को गंभीरता से लेकर शीघ्र समाधान की दिशा में कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उच्च अधिकारियों से चर्चा कर उचित कार्रवाई की जाएगी।