नरसिंहपुर में सड़क किनारे मिली नवजात बच्ची, इंसानियत हुई शर्मसार — अस्पताल में भर्ती
नरसिंहपुर जिले में मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया। किसी अज्ञात व्यक्ति ने 15 से 20 दिन की मासूम बच्ची को नहर किनारे छोड़ दिया।

नरसिंहपुर। शहर के साकल रोड नहर के पास एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ सड़क किनारे महज 15 से 20 दिन की नवजात बच्ची को किसी अज्ञात व्यक्ति ने लावारिस हालत में छोड़ दिया।
राहगीरों ने जब बच्ची को देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को तुरंत जिला अस्पताल नरसिंहपुर में भर्ती कराया गया।
बच्ची पूरी तरह स्वस्थ
अस्पताल सूत्रों के अनुसार बच्ची फिलहाल पूरी तरह स्वस्थ है और चिकित्सक उसकी लगातार देखभाल कर रहे हैं।
पुलिस ने बच्ची को अस्थाई सुरक्षा में रखकर महिला एवं बाल कल्याण विभाग को भी सूचना दी है।
पुलिस कर रही है जांच
थाना कोतवाली प्रभारी ने बताया कि बच्ची को सुरक्षित रखकर आवश्यक देखभाल की जा रही है।
साथ ही पुलिस उसके परिजनों या पहचान बताने वालों की तलाश में जुटी है।
नागरिकों से अपील
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि —
“यदि किसी को इस बच्ची या उसके परिजनों के बारे में कोई जानकारी हो, तो तत्काल थाना कोतवाली नरसिंहपुर को सूचित करें।”
मानवता को झकझोर देने वाला मामला
यह घटना न केवल प्रशासन बल्कि समाज के लिए भी गंभीर सोच का विषय है।
जहाँ एक ओर देशभर में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” जैसे अभियान चलाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एक मासूम को इस तरह छोड़ देना मानवता पर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है।