क्राइममध्य प्रदेश

नरसिंहपुर में बड़ी पुलिस कार्रवाई! कार समेत रिवाल्वर और कट्टे बरामद, दो गिरफ्तार

अवैध हथियारों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, नरसिंहपुर पुलिस का अभियान सफल

नरसिंहपुर। जिले में अवैध कारोबार और आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गोटेगांव पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो आरोपियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।

गोटेगांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई

इस अभियान में थाना गोटेगांव पुलिस ने नाकेबंदी और सर्चिंग अभियान चलाकर आरोपियों को पकड़ा। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से एक रिवाल्वर, दो देशी कट्टे, 10 जिंदा कारतूस और एक वेगनआर कार जप्त की।

गिरफ्तार आरोपी और जप्ती

  • आरोपी 1 : भाईलाल पटेल (निवासी गोटेगांव)
    • जप्ती : दो देशी कट्टे, 8 जिंदा कारतूस और एक वेगनआर कार
    • मामला दर्ज : धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध
  • आरोपी 2 : कृष्णकांत पटेल (निवासी ग्राम दबकिया, जिला गोटेगांव)
    • जप्ती : एक रिवाल्वर, 2 जिंदा कारतूस
    • मामला दर्ज : धारा 25 (1-बी)(ए), 27 आर्म्स एक्ट एवं 49 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध

दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी गोटेगांव निरीक्षक प्रदीप सराफ, उपनिरीक्षक अभिषेक पटेल, जयवती कुडोपे, दिलीप सिंह, प्रधान आरक्षक हरभजन, सुधीर, चंद्रिका, सागर सोनकर, आरक्षक सुमित जखमोला, प्रशांत राजपूत, विपिन दुबे, पंकज, राकेश, ऋषभ, शिवम, रोहित, रवींद्र, सुनील, लक्ष्मण, रामसमुझ और महिला आरक्षक दिव्यानी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इसे भी पढ़े-नरसिंहपुर पुलिस का नशे के कारोबार पर प्रहार, ₹1 लाख की स्मैक जप्त – आरोपी गिरफ्तार

पुलिस का सख्त संदेश

पुलिस अधीक्षक डॉ. मीना ने कहा कि जिले में अवैध हथियारों का धंधा और आपराधिक गतिविधियां कतई बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। अभियान आगे भी जारी रहेगा और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!