नरसिंहपुर पुलिस की बड़ी सफलता: स्मैक तस्कर गिरफ्तार, ₹5 लाख की स्मैक जप्त – जिलेभर में NDPS एक्ट के तहत बड़ी कार्यवाही

नरसिंहपुर। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के मार्गदर्शन में थाना ठेमी पुलिस ने एक बड़े स्मैक तस्कर को दबोच लिया। आरोपी के पास से 50 ग्राम स्मैक बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹5 लाख आंकी गई है।
पुलिस अभियान और गिरफ्तारी
नरसिंहपुर पुलिस पिछले कई दिनों से अवैध मादक पदार्थों के तस्करों पर नकेल कस रही है। इसी कड़ी में थाना ठेमी क्षेत्र में दबिश देकर पुलिस ने लाखन सिंह पटेल (निवासी ग्राम रहली, थाना गोटेगांव) को गिरफ्तार किया।
आरोपी के पास से जप्त 50 ग्राम स्मैक को पुलिस ने सील कर वैधानिक कार्यवाही की है। उसके खिलाफ धारा 8-ए (सी), 21 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड
गिरफ्तार आरोपी लाखन सिंह पटेल पर पहले से ही नशे और शराब तस्करी से जुड़े कई मामले दर्ज हैं।
- 1 प्रकरण आबकारी एक्ट के तहत
- 2 प्रकरण NDPS एक्ट के तहत
यह साफ संकेत है कि आरोपी लंबे समय से नशे के धंधे से जुड़ा हुआ था और पुलिस अब उसके संगठित तस्करी नेटवर्क की जानकारी जुटाने में लगी है।
जिलेभर में हुई बड़ी कार्रवाई (26 अगस्त – 15 सितंबर 2025)
नरसिंहपुर पुलिस ने इस अवधि में नशा तस्करों और अवैध कारोबारियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की है।
स्मैक मामले:
- कुल प्रकरण: 15
- आरोपी: 20
- कुल जप्ती: 165 ग्राम स्मैक (अनुमानित कीमत ₹16.57 लाख)
गांजा मामले:
- कुल प्रकरण: 4
- आरोपी: 5
- कुल जप्ती: 6 किलो गांजा
अवैध शराब:
- कुल प्रकरण: 182
- आरोपी: 187
- जप्ती: 1432 लीटर अवैध शराब, साथ ही 2 कार और 2 मोटरसाइकिल जब्त
अवैध हथियार:
- कुल प्रकरण: 6
- आरोपी: 8
- जप्ती: 5 देशी पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस और 4 धारदार हथियार
पुलिस अधिकारियों की भूमिका
इस अभियान में एएसपी संदीप भूरिया, एसडीओपी गोटेगांव मनीष त्रिपाठी, थाना प्रभारी ठेमी निरीक्षक प्रीति मिश्रा, सउनि राजेश तिवारी, प्रधान आरक्षक अवधेश पटेल, आरक्षक चंद्रप्रताप पटेल और सिद्धार्थ मिश्रा ने मुख्य भूमिका निभाई।
Also Read-नरसिंहपुर पुलिस का बालिकाओं की सुरक्षा हेतु विशेष अभियान : “ऑपरेशन अपराजिता”
पुलिस की आमजन से अपील
नरसिंहपुर पुलिस ने कहा है कि उनका मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से बचाना है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध मादक पदार्थों का कारोबार होता दिखाई दे, तो तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दें।
सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। पुलिस ने लोगों से बच्चों और युवाओं पर नजर रखने और उन्हें नशे से दूर रखने की अपील की है।
पुलिस का संदेश: “नशे से दूरी, है ज़रूरी”







