क्राइममध्य प्रदेश

नरसिंहपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 106 किलो अवैध गांजा जब्त, दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

नरसिंहपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 106 किलो अवैध गांजा जब्त, दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

नरसिंहपुर। नशे के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए नरसिंहपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान “OPERATION EAGLE CLAW” के तहत पुलिस ने 106 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त कर दो शातिर अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में गांजा तस्करी में प्रयुक्त ट्रक सहित करीब ₹55 लाख का कीमती मशरूका भी जब्त किया गया है।

गुप्त बॉक्स में छिपाकर कर रहे थे गांजा तस्करी

दिनांक 15 जनवरी 2026 की रात्रि थाना सुआतला पुलिस द्वारा राजमार्ग चौराहे पर नाकेबंदी के दौरान एक संदिग्ध ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया। चालक ने स्टॉपर को टक्कर मारते हुए ट्रक को तेज गति से बरमान की ओर भगा दिया। सूचना पर बरमान चौकी पुलिस ने तत्काल नाकेबंदी कर ट्रक को रोक लिया।

ट्रक से उतरकर भागने की कोशिश कर रहे दो आरोपियों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में संतोषजनक जवाब न मिलने पर जब वाहन की गहन तलाशी ली गई, तो ट्रक के ऊपर विशेष रूप से बनाए गए गुप्त बॉक्स में छिपाकर रखा गया भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। आरोपियों ने बताया कि गांजा ओडिशा-छत्तीसगढ़ क्षेत्र से भोपाल ले जाया जा रहा था।

अवैध गांजागिरफ्तार आरोपी (थाना सुआतला)

  • शकील खान, निवासी देवरी पार्वती, जिला सीहोर
  • अमन कुशवाहा, निवासी नानकपुर, आष्टा, जिला सीहोर

जब्ती विवरण :

  • 106 किलोग्राम अवैध गांजा (अनुमानित कीमत ₹25 लाख)
  • ट्रक क्रमांक MP 09 HF 9648 (कीमत लगभग ₹30 लाख)
  • 2 मोबाइल फोन (कीमत लगभग ₹15 हजार)

कानूनी कार्रवाई :
धारा 8, 20 एवं 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज।

एक और बड़ी कार्रवाई: 31.55 ग्राम स्मैक जब्त

इसी अभियान के अंतर्गत 16 जनवरी 2026 को थाना स्टेशनगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर डोकरघाट, मुन्ना ढाबा के पास से एक आरोपी को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से 31.55 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹3.5 लाख बताई जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी (थाना स्टेशनगंज) :

  • आशीष कौरव, निवासी ग्राम कुशमी, थाना करेली, जिला नरसिंहपुर

कानूनी कार्रवाई :
धारा 8(ए) सहपठित 21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस बड़ी कार्रवाई में निरीक्षक प्रियंका केवट, उनि अनिल अजमेरिया, उनि आशीष बोपचे, उनि दिलीप सिंह, सउनि संतोष राजपूत, प्रधान आरक्षक रंजीत पटेल, देवेन्द्र सिंह, अशोक अहिरबार, जितेन्द्र पटेल, आरक्षक हसन रजा, आशीष पटेल, अनुराग ठाकुर, हेमुत बाडिवा, मोहित त्रिपाठी, महिला आरक्षक कुमुद पाठक, सैनिक गजराज, चूरामन एवं स्मैक के विरूद्ध की गयी कार्यवाही में निरीक्षक सौरभ पटेल, उनि राहुल सोनकर, आरक्षक लक्ष्मी नागपुरे, नंदकिशोर कुशवाहा, दिलीप इनवाती, प्रशांत ठाकुर सहित थाना सुआतला व स्टेशनगंज पुलिस के अधिकारियों-कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनकी पुलिस अधीक्षक द्वारा सराहना की गई।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!