नरसिंहपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तीन आरोपी गिरफ्तार, 2 देशी कट्टे, 1 पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस जब्त
नरसिंहपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — ठेमी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 2 देशी कट्टे, 1 पिस्टल और 3 कारतूस जब्त किए। पुलिस का ‘ऑपरेशन ईगल क्लॉ’ जारी।

Narsinghpur News | MP Crime Update: नरसिंहपुर जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत ठेमी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 देशी कट्टे, 1 देशी पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं।
गोटेगांव और ठेमी क्षेत्र में नाकाबंदी
अवैध कारोबार पर रोक लगाने के उद्देश्य से जिले में सघन नाकाबंदी और सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया और एसडीओपी मनीष त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना ठेमी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपी
1️⃣ अजय राजपूत, निवासी गढ़रियाखेड़ा थाना ठेमी
2️⃣ साबिर खान, निवासी गोटेगांव
3️⃣ मोहम्मद बिलाल, निवासी गोटेगांव
पुलिस ने इनके पास से 2 देशी कट्टे, 1 पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
दर्ज किया गया मामला
आरोपियों के खिलाफ धारा 25(1)(A), 25(1)(B) और 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस अन्य सप्लायर और नेटवर्क की जांच में जुट गई है।
कार्रवाई में पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस सफलता में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रीति मिश्रा, सउनि राजेश तिवारी, प्रधान आरक्षक अवधेश पटेल, कुलदीप सिंह ठाकुर, आरक्षक चंद्रप्रताप पटेल, रंजीत राजपूत, विजय वासुकी, सिद्धार्थ मिश्रा, महिला आरक्षक रंजीता राजपूत और सायबर सेल की महिला आरक्षक कुमुद पाठक की सराहनीय भूमिका रही।