नरसिंहपुर जिले के नवागत एसपी डॉ. ऋषिकेश मीणा ने संभाला प्रभार
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में नए पुलिस अधीक्षक के रूप में डॉ. ऋषिकेश मीणा ने कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था व जनता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया।

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी आदेश के बाद जिले में पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ किए गए भापुसे अधिकारी डॉ. ऋषिकेश मीणा ने आज नरसिंहपुर एसपी कार्यालय पहुंचकर विधिवत कार्यभार ग्रहण किया।
डॉ. मीणा 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और इससे पहले वे राज्य के विभिन्न जिलों में जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। अपने कुशल नेतृत्व और कर्तव्यनिष्ठ कार्यशैली के लिए वे जाने जाते हैं। नरसिंहपुर जिले में प्रभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाना, अपराध पर नियंत्रण रखना और पुलिस व आम जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना रहेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं, बच्चों और आमजन की सुरक्षा शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में हर संभव कदम उठाए जाएंगे। जिले में बढ़ते साइबर अपराध और नशे के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों-कर्मचारियों से चर्चा
प्रभार ग्रहण करने के बाद नवागत एसपी ने पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थाना स्तर पर आने वाले प्रत्येक पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लिया जाए और उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण हो।