नरसिंहपुर जिले के इस गांव में अचानक 41 लोगों को होने लगी उल्टी, अस्पताल में हड़कंप | स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची
नरसिंहपुर जिले के उमरिया चिनकी गांव में अचानक 41 लोग उल्टी-दस्त से पीड़ित हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य विभाग और पीएचई की टीम ने गांव पहुंचकर पानी के सैंपल लिए। दूषित पानी को माना जा रहा कारण।

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में कफ सिरप कांड के बाद अब नरसिंहपुर जिले के उमरिया चिनकी गांव से चिंताजनक खबर सामने आई है। यहां एक ही दिन में 41 ग्रामीण अचानक उल्टी-दस्त की चपेट में आ गए, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।
अस्पताल में भर्ती, हालात नियंत्रण में
ग्रामीणों को तत्काल स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, सभी मरीजों की हालत अभी स्थिर है और जरूरी इलाज जारी है।
दूषित पानी को बताया जा रहा कारण
मरीजों ने बताया कि उन्होंने खराब या दूषित पानी पी लिया था, जिसके बाद उल्टी-दस्त की शिकायत शुरू हुई।
घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (PHE) विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
टीम ने गांव में पानी के सैंपल लिए और हैंडपंप एवं टैंकों की जांच की।
प्रशासनिक लापरवाही पर उठे सवाल
इतनी बड़ी संख्या में लोगों के बीमार पड़ने से प्रशासनिक लापरवाही उजागर हुई है।
गांव के लोगों का कहना है कि लंबे समय से पेयजल आपूर्ति में स्वच्छता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा था।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी जल परीक्षण और साफ पेयजल की स्थायी व्यवस्था की मांग की है।