क्राइममध्य प्रदेश

नरसिंहपुर एसपी डॉ. ऋषिकेश मीना ने किया शातिर मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा

47 चोरी की मोटरसाइकिलें जब्त, कीमत लगभग 40 लाख रुपए

गाडरवारा। तहसील सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना ने शातिर मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने आरोपियों से 47 चोरी की मोटरसाइकिलें जब्त की, जिनकी कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई गई है। जब्त मोटरसाइकिलें प्रदेश के विभिन्न जिलों से चोरी की गई थीं।

ऐसे पकड़े गए आरोपी

थाना सांईखेड़ा पुलिस टीम झिकौली रोड पर गश्त कर रही थी। शुगर मिल के पास चार संदिग्ध युवक दो मोटरसाइकिलों पर आते दिखे। रोककर पूछताछ की गई तो उनका व्यवहार संदिग्ध पाया गया। तलाशी और गहन पूछताछ में उन्होंने चोरी की वारदातें कबूल कीं।

गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं –

  • संतोष कहार, निवासी मेहरागांव (जिला रायसेन)
  • अजब सिंह कहार, निवासी मेहरागांव (जिला रायसेन)
  • विजय कहार, निवासी नर्मदापुरम्
  • विवेक वंशकार, निवासी करेली (जिला नरसिंहपुर)

पूछताछ में आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के नाम भी उजागर किए। पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए राजा खान (नरसिंहपुर), विजय कहार (रायसेन) और रवि पटेल (नरसिंहपुर) को भी नांदनेर के पास से गिरफ्तार किया।

चोरी का तरीका

यह गिरोह सार्वजनिक स्थानों, शराब दुकानों और शादी गार्डनों को निशाना बनाता था, जहाँ लोग लापरवाही से बिना लॉक की मोटरसाइकिल खड़ी कर देते थे। चोरी की गई गाड़ियाँ आरोपी दूरस्थ इलाकों में अपने साथियों को सौंप देते थे ताकि पुलिस की पकड़ से बच सकें।

टीम का सराहनीय योगदान

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सांईखेड़ा उनि प्रकाश पाठक, स.उ.नि. सतीश सिंह राजपूत, स.उ.नि. दशरथ सिंह पटेल, प्रधान आरक्षक व आरक्षकगण सहित महिला आरक्षक नीशू रघुवंशी और कुमुद पाठक की विशेष भूमिका रही।

प्रेसवार्ता में एडिशनल एसपी संदीप भूरिया, एसडीओपी रत्नेश मिश्रा, नगर निरीक्षक विक्रम रजक समेत पुलिस स्टाफ और नगर के पत्रकार मौजूद रहे।

चोरी हुई गाड़ियों की लिस्ट

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!