नगर में हर्षोल्लास से निकला जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस

गाडरवारा l मुस्लिम समाज द्वारा हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिवस जश्ने ईद मिलादुन्नबी हर्षोल्लाह के साथ मनाई गई।नगर की सभी मस्जिदों एवं नगर को जगह-जगह सजाया गया था।
जश्ने ईद मिलादुन्नबी खुशनुमा अंदाज में मनाते हुए बावड़ी अखाड़े से जुलूस तैयार होकर पुरानी गल्ला मंडी से जामा मस्जिद पहुँचा वहा से मोहम्मदी जुलूस सांप्रदायिक सद्भावना के साथ इंसानियत मोहब्बत का संदेश देते हुए निकाला गया। सरकार की आमद मरहबा के नारे लगाते हुए हाथों में पंचम लेकर मुस्लिम भाई उत्साहित होकर चल रहे थे ।जश्ने ईद मिलाद नबी का जुलूस शिवालय चौक, शक्ति चौक, मुन्ना मिस्त्री, महावीर भवन, पानी की टंकी, छोटी मस्जिद से वापस चावड़ी, चौकी, झंडा चौक, पुरानी गल्ला मंडी से पुराना बस स्टैंड मार्ग, गंज स्कूल होता हुआ वापस मस्जिद पहुँचा।

मदीना शरीफ के रोजे के साथ गौस पाक्, अब्बास अलमदार, ख्वाजा गरीब नवाज के तुगरे की लोगो ने जियारत कर गुलाब की माला पेश की। मलंग बाबाओ के हेरत अंगेज करतब देखने लोगो का हुजूम लगा रहा । नृत्य करते हुए घोड़े जुलूस की रौनक बढ़ा रहे थे । शहनाई व ढोल भी लोगो को आकर्षित कर रहे थे । मोहम्मदी जुलूस में एकता भाईचारे का माहौल देखने को मिला मिला सभी धर्म के लोगो ने जुलूस का स्वागत किया । जामा मस्जिद के पेश इमाम हाफिज व कारी जुवेर आलम साहब , जामा मस्जिद कमेटी अध्यक्ष अबरार खान, छोटी मस्जिद अध्यक्ष उवेश कुरेशी, फैजाने मदीना अध्यक्ष हाजी रहुफ खत्री नाते पाक पढ़ने वालों के साथ चल रहे थे।
पुष्पमाला पहनाकर जगह-जगह स्वागत
मोहम्मदी जुलूस का शिवालय चौक, श्याम टॉकीज मार्ग पर सोहेल,इरसाद खान, इमरान ताजी, चर्च के सामने फैजाने मदीना मस्जिद कमेटी एवं मकसूद खान ने, शक्ति चौक नौजवान कमेटी ने मुन्ना मिस्त्री के सामने शाहिद,आविद,शेरू, पप्पू आदि युवाओं द्वारा, जबरन देवी दरबार के रमा महाराज, महावीर भवन के सामने ज्ञान डागा, छोटी मस्जिद कमेटी, कांग्रेस नेता अभिनव ढिमोले, रवि शेखर जायसवाल ने स्वागत किया।

पुराने बस स्टैंड सोसायटी के सामने पूर्व विधायक साधना स्थापक, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नवनीत चाचा, मोहर कांत पटेल,राजकुमार पालीवाल, विकास जैन, पीयूष जैन सत्तार खान कमल ठाकुर, पूर्व पार्षद प्रवेश राय, रीतेश राय, साकिर कुरेशी आदि ने पुष्पवर्षा कर जुलूस का स्वागत किया साथ ही हाफिज जुबेर आलम को पुष्पमाला पहनाकर इस्तकबाल किया। चावड़ी पर मुजीब खान, शेख रहीम ने अपने साथियो के साथ पुष्प वर्षा कर जुलूस में शामिल सभी लोगो का स्वागत किया गया ।
जुलूस में इनका रहा सहयोग
जुलूस की व्यवस्थाओं में जामा मस्जिद कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मेहमूद पहलवान, अब्दुल फिरोज खान, आशिक हुसेन आरटीओ शाहिद ठेकेदार, वसीम खान, आशिक अली , सोहेल नेता, इसरार खान , शानू खान, शेरु मिस्त्री, , सलमान खान, लकी अली, सप्पू खान, गुड्डू कुरेशी, आविद खान, सोहेल खान, फारुख खान, सादिक अली , अफजल खान, शाबाज खान, गुड्डू टेंट वाले सहित समस्त युवाओं का सराहनीय सहयोग रहा।

प्रशासन मुस्तादी के साथ रहा मौजूद
जुलूस के दौरान पूरे समय एसडीएम कलावती ब्यारे, एसडीओपी रत्नेश मिश्रा, तहसीलदार प्रियंका नेताम, नगर निरीक्षक विक्रम रजक पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यवस्थित तरीके से जुलूस को संपन कराया। नगर पालिका का सफाई वाहन भी जुलूस के पीछे चलता रहा ।

जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष अबरार खान ने स्थानीय प्रशासन पुलिस प्रशासन नगर पालिका के सहयोग के प्रति आभार जताया। समाजसेवी एच व्ही रफीक ने भी संबोधित करते हुए उपस्थित सभी लोगों से मोहम्मद साहब के बताए हुए मार्ग पर चलने को कहा । सलाम पढ़ने के बाद वतन की खुशहाली एकता भाईचारे के लिए दुआएं खेर की गई एवं तबर्रुक तकसीम किया गया ।







