नगर में निकली 24 तीर्थंकर भगवंतों की भव्य शोभा यात्रा

गाडरवारा (अब्दुल फिरोज खान बबलू)। नगर में आठ दिवसीय श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान अभिषेक शांति धारा एवं विश्व शांति महायज्ञ हवन की पूर्ण आहुतियां के साथ संपन्न हुआ।सर्वप्रथम समव शरण के समक्ष पूजन संपन्न हुई ।तत्पश्चात हाथों में पचरंगा जैन ध्वज लेकर सभी बंधुओ ने मंडल की परिक्रमा कर ध्वज वंदन उत्सव मनाया। माता जी के मांगलिक प्रवचन एवं भैया जी के कुशल मार्ग निर्देशन के पश्चात 24 तीर्थंकर भगवंतों को अलग-अलग पालकियों में विराजमान कर ससम्मान शहर में शोभायात्रा निकाली गई ।इस अवसर पर जैन धर्मावलम्बी विधाओ ने अपने-अपने घरों से ही सभी श्री जी की मंगल आरती की । शोभा यात्रा का समापन वापस चावड़ी जैन मंदिर में हुआ । सभी श्री जी को पुनः अभिषेक करके को ससम्मान मंदिर में विराजमान किया गया। तत्पश्चात प्रभावना का वितरण किया गया विधान के सानंद संपन्न होने के उपलक्ष में कल वात्सल्य भोज व दोपहर में बालिका मंडल एवं महिला मंडल के द्वारा मूक माटी महाकाव्य से शिक्षाप्रद नाटिका प्रस्तुत की जाएगी। सायंकाल में नवयुवक मंडल के द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सभी कार्यक्रम जैन चावड़ी धर्मशाला में चौमासा समिति के मार्गदर्शन में संपन्न होंगे।







