नगर परिषद सोहागपुर में भ्रष्टाचार का खेल! नाला निर्माण कार्य अधूरा, वार्डवासियों में आक्रोश

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
सोहागपुर। नगर परिषद सोहागपुर के अम्बेडकर वार्ड क्रमांक 2 में नाले पर रपटा (पुलिया) निर्माण कार्य का प्रस्ताव पारित होने के बावजूद आज तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। इस लापरवाही से वार्डवासियों में भारी नाराज़गी है। पार्षद हेमलता मोहन कहार ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
पार्षद का आरोप – टेंडर निकलने के बाद भी कार्य अधूरा
पार्षद हेमलता मोहन कहार ने कहा कि नाले पर रपटा निर्माण कार्य के लिए प्रस्ताव पारित हुआ और टेंडर की अवधि भी समाप्त हो गई, लेकिन इसके बावजूद निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया। इस लापरवाही के कारण जलभराव, आवागमन में कठिनाई और जन-धन हानि की आशंका बढ़ गई है।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि –
“यदि इस नाले पर रपटा निर्माण कार्य न होने से कोई घटना घटित होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी की होगी।”
वार्डवासियों की परेशानी और आक्रोश
वार्डवासियों का कहना है कि नाले पर रपटा न बनने से बारिश के समय उनका आवागमन ठप हो जाता है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अन्य विकास कार्यों पर तेजी से काम होता है, लेकिन अम्बेडकर वार्ड में उपेक्षा बरती जा रही है।
जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे अधिकारी?
पार्षद द्वारा लगाए गए आरोपों के अनुसार, टेंडर की अवधि पूरी हो जाने पर ठेकेदार ने भी यह स्पष्ट कर दिया है कि कार्य न होने की जिम्मेदारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) की होगी। इससे वार्डवासियों में यह धारणा बन रही है कि मामले में भ्रष्टाचार और लापरवाही छिपाई जा रही है।
जांच और कार्रवाई की मांग
पार्षद हेमलता मोहन कहार ने मांग की है कि नाले पर रपटा निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ कराया जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। वार्डवासी भी इस मुद्दे पर आवाज़ उठाने लगे हैं और जल्द ही आंदोलन की चेतावनी दी है।
अब देखना यह है कि नगर परिषद सोहागपुर इस गंभीर मुद्दे पर क्या कदम उठाता है और वार्डवासियों की समस्या कब तक दूर होती है।