नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने ‘लोकल फॉर वोकल’ को बढ़ावा देने दीपावली पर खरीदा स्वदेशी सामान

संवाददाता सनी लालवानी
इटारसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल फॉर वोकल और स्वदेशी दीपावली मनाने के आह्वान को सार्थक बनाते हुए नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने शनिवार को गांधी मैदान स्थित दीपावली बाजार में सपत्नीक पहुंचकर दीपावली पर्व के लिए स्वदेशी सामग्री खरीदी।
उन्होंने स्थानीय कारीगरों और व्यापारियों से मिट्टी के दीये, दुबलिया, लक्ष्मी जी की प्रतिमा, गोबर से बने स्वास्तिक व ओम चिन्ह, बतासे, झाड़ू और अन्य पारंपरिक वस्तुएं खरीदीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि “दीपावली केवल रोशनी का त्योहार नहीं, बल्कि हमारे स्वदेशी कौशल और परंपराओं को सम्मान देने का अवसर भी है। जब हम स्थानीय उत्पाद खरीदते हैं, तो किसी कारीगर के घर में भी दीप जलता है।”

नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने नागरिकों से अपील की कि वे इस बार विदेशी उत्पादों की बजाय अपने देश में बने स्वदेशी सामान को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि “अपने आस-पास के कारीगरों, दुकानदारों और छोटे व्यापारियों से सामान खरीदना ही सच्चे अर्थों में आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम है।”
उन्होंने यह भी कहा कि इटारसी के नागरिक हर बार की तरह इस दीपावली पर भी एक मिसाल पेश करें — ताकि हर घर में खुशियों की रौशनी के साथ ‘स्वदेशी का दीप’ भी जल सके।








