नकुलनाथ के छिंदवाड़ा आगमन पर कांग्रेस सेवादल ने किया भव्य स्वागत
तीन दिवसीय दौरे पर धार्मिक एवं राजनीतिक कार्यक्रमों में होंगे शामिल

छिंदवाड़ा, 23 सितम्बर। पूर्व सांसद एवं छिंदवाड़ा के लोकप्रिय नेता माननीय नकुलनाथ जी आज विशेष वायुयान से ईमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर दोपहर 12:00 बजे पहुंचे। तीन दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे नकुलनाथ जी का कांग्रेस सेवादल द्वारा गरिमामय और उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस सेवादल, नगर कांग्रेस सेवादल, महिला कांग्रेस सेवादल एवं सेवादल यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने अपने सर्वमान्य नेता का स्वागत पारंपरिक अंदाज़ में राष्ट्रगीत एवं गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया। “नकुलनाथ ज़िंदाबाद” जय जय कमलनाथ हमारा नेता कैसा हो नकुल नाथ जी जैसा हो वीरों का दल सेवादल कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद नगर कांग्रेस जिंदाबाद जय जय नकुल नाथ के नारों से माहौल गूंज उठा। इस दौरान कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
छिंदवाड़ा की जनता में उनके आगमन को लेकर भारी उत्साह है, और पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार देखने को मिला है।