देवी जागरण में माता रानी के जयकारों से गूंज उठा शक्तिचौक

गाडरवारा (अब्दुल फिरोज खान बबलू) । शक्तिचौक पर मातारानी के जयकारों के बीच विशाल देवी गीत जागरण का आयोजन हुआ, जिसमें शानदार देवी भजनों की प्रस्तुति देर रात तक चलती रही। श्री नव दुर्गा युवा शक्ति समिति द्वारा आयोजित देवी गीत जागरण में सुप्रसिद्ध गायिका सुश्री पूजा नागले और सुश्री सलोनी जैन, देवी गीत गायक प्रफुल्ल दीक्षित के साथ श्री केशवानंद म्यूजिकल ग्रुप जबलपुर अपनी शानदार प्रस्तुति दी ।
जगदम्बा के भक्त गीतों में इतने लीन हो गए कि मातारानी की आराधना करते हुए नृत्य करते रहे । भजनों की मधुर ध्वनि और भक्तों की श्रद्धा से पूरा शक्तिचौक को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया था । देवी गीतों की प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को भक्ति और आनंद से सरोबार कर दिया।
नपा अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत शर्मा ने देवी माँ की पूजा अर्चना कर माँ की जोत प्रज्वलित की व मातारानी को चुनरी चढ़ाकर देवी जागरण शुरू कराया । नपा अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने नवरात्री पर्व की बधाई देते हुए आयोजन की प्रशंसा की और कहा कि शक्ति का स्वरूप देवी माँ में होता है और इस चौक का नाम ही शक्ति चौक है यहा देवी माँ की असीम कृपा रहती है ।
ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष जिनेश जैन ने अपने संबोधन कहा कि नवदुर्गा युवा शक्ति समिति द्वारा यहा बड़े से बड़े आयोजन होते रहते है और मुझे यहा आकर मातारानी का आशीर्वाद लेने सौभाग्य मिला ।
कांग्रेस नेता रविशेखर जायसवाल, बसंत तपा, आयुष जैन, सहित सभी अतिथियो का समिति के अध्यक्ष नीरज नामदेव, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष उमेश नीरस, अखिलेश राय सहित समिति के सदस्यों ने चुनरी भेंट कर तिलक लगाकर स्वागत किया ।
श्री गणेश वंदना, दादा धूनी वालों का भजन के साथ तोरे लाने मैया तोरे लाने लाई चुनरिया तोरे लाने, मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है देवी गीतों की प्रस्तुति पर देवी मां के भक्त भक्ति में लीन होकर नृत्य करते हुए नजर आए ।
देवी जागरण कार्यक्रम में समिति के वरिष्ठों एवं युवाओं का सराहनीय सहयोग रहा । कार्यक्रम के दौरान आवागमन में परेशानी न हो इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस बल तैनात रहा । हजारों श्रद्धालुओं ने मातारानी की भक्ति में लीन होकर देवी जागरण का आनंद लिया । अंत में श्री नवदुर्गा युवा शक्ति समिति ने धर्म प्रेमी जनता के प्रति आभार व्यक्त किया ।