देवी जागरण भजन संध्या का हुआ आयोजन, तराना म्यूजिकल ग्रुप ने दी शानदार प्रस्तुति

गाडरवारा (अब्दुल फिरोज खान बबलू) l विगत दिवस अमर ज्योति नवदुर्गा समिति पानी की टंकी के सामने स्थापित मां देवी दरबार के समक्ष तराना म्यूजिकल ग्रुप गाडरवारा के तत्वाधान में देवी जागरण एवं भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया कार्यक्रम में तराना म्यूजिकल ग्रुप के संचालक नरेश कौरव ,प्रेम कोरी, रिया श्रीवास ,प्रिया सराठे,अंकुर साहू, संध्या कहार, सौरभ राजपूत सहित कार्यक्रम संयोजक शिक्षक राजेश गुप्ता बोहानी ने अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं श्रोता दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी l
कार्यक्रम में कन्या नवीन गाडरवारा में अध्यनरत एवं केएनवी म्यूजिक ग्रुप की उभरती प्रतिभाएं गुंजन भार्गव, पूर्वी छिपा एवं हर्षा तिवारी ने भी गुरु वंदना एवं सरस्वती वंदना का गायन कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया l
कार्यक्रम के दौरान समिति अध्यक्ष मनोज पटेल ,उपाध्यक्ष अनिल साहू, समिति सदस्य हेमंत पाठक, भूपेंद्र पटेल, अशोक शुक्ला ,राकेश तिवारी, महेश बरहैया ,गणेश सेन , हीरेश साहू ,संजय पांडे ,बृजेश पटेल ,पंडित रामस्वरूप, सत्यवान श्रीवास,श्री कृष्णा विश्वकर्मा, शरद नीखरा ,आकाश पटेल ,अनुज पटेल,शुभम पटेल,बंटी सेन, सोनू रजक तन्मय साहू शिवानी सहित समस्त भजन गायको का माँ देवी की लाल चुनरी एवं तिलक रोरी द्वारा सम्मानित किया गया सफल सफल संचालन शिक्षक राजेश गुप्ता एवं नरेश कौरव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा l