दुर्घटना के बाद विधायक पहुँचे अस्पताल – बोले, “जनता का दुख मेरा अपना दुख है”
माखननगर हादसे के बाद सोहागपुर विधायक ठाकुर विजय पाल सिंह ने अस्पताल पहुँचकर घायलों से मुलाकात की। बोले – “जनता का दुख मेरा अपना दुख है”, प्रशासन को मदद के निर्देश दिए।

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
सोहागपुर (माखननगर)। विगत रात माखननगर तहसील के पास बस और कार की भीषण टक्कर (Bus Car Accident) में कई लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक ठाकुर विजय पाल सिंह तुरंत मौके पर पहुँचे और स्थिति का जायजा लिया।
घायलों से मिले विधायक ठाकुर विजय पाल सिंह
विधायक ठाकुर विजय पाल सिंह ने सभी घायलों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुँचकर मुलाकात की, उनका हालचाल जाना और डॉक्टरों को आवश्यक सुविधाएँ तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा –
“जनता का दुख मेरा अपना दुख है। प्रशासन को पूरी ताक़त से घायलों की मदद करनी चाहिए।”
विधायक ने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना भी की।
जनता के बीच हमेशा रहते हैं ठाकुर विजय पाल सिंह
विधायक ठाकुर विजय पाल सिंह अपने जनसेवा भाव और संवेदनशील स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। चाहे बीमारी हो, प्राकृतिक आपदा या सड़क हादसा — वे हर मौके पर जनता के साथ खड़े रहते हैं।
गाँव के बुजुर्गों ने कहा —
“ठाकुर साहब जैसे जनसेवक ही असली नेता हैं, जो मुसीबत में सबसे पहले पहुँचते हैं।”
बस संचालकों को दी चेतावनी
विधायक ने मौके पर मौजूद बस संचालकों और ड्राइवरों को चेतावनी दी कि वाहन चलाते समय गति सीमा का पालन करें।
उन्होंने कहा —
“स्पीड नहीं, सावधानी से ही मंज़िल मिलती है। लोगों की जान से बढ़कर कोई काम नहीं।”
प्रशासन को दिए निर्देश
विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि घायल लोगों के इलाज में कोई भी लापरवाही न हो, और पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद दी जाए।
उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएँ दोबारा न हों, इसके लिए परिवहन विभाग और प्रशासन सख्ती से कदम उठाए।







