दिनदहाड़े लड़की को पिस्तौल दिखाकर अगवा करने की कोशिश, शिक्षक आरोपी गिरफ्तार

आगरा न्यूज़ (Agra News): उत्तर प्रदेश के आगरा में दिनदहाड़े किडनैप की सनसनीखेज वारदात ने लोगों को दहला दिया। एक लड़की को सरेराह पिस्तौल दिखाकर कार में अगवा करने की कोशिश की गई। शोर मचाने पर राहगीरों ने बीच-बचाव किया और युवती की जान बच गई। यह घटना थाना सिकंदरा क्षेत्र के कारगिल के पास मूनलाइट रेस्टोरेंट के सामने हुई। पूरी वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आरोपी ने पूछा – ‘5 हजार लेगी?’
पीड़िता के मुताबिक, जब वह अपनी एक्टिवा खड़ी कर पानी लेने गई थी, तभी कार में बैठे दो लोगों ने उसे आवाज दी। पहले अनसुना करने पर आरोपी बोला – ‘तेरे से ही बोल रहा हूं, 5 हजार लेगी?’ लड़की ने जब पूछा “क्या है अंकल?” तो आरोपी उसके पास आ गया। शराब के नशे में धुत आरोपी ने उसका हाथ पकड़ लिया और जबरन कार में बैठाने की कोशिश करने लगा।
‘गाड़ी में बैठ, नहीं तो गोली मार दूंगा’
लड़की के शोर मचाने पर आरोपी ने पिस्तौल निकालकर धमकाया और बोला – ‘गाड़ी में बैठ, नहीं तो गोली मार दूंगा।’ युवती ने धक्का देकर खुद को छुड़ाया। इसी दौरान आरोपी और उसके साथी ने मारपीट की और दोबारा पिस्तौल तान दी।
लोगों ने बचाई जान, पुलिस ने पकड़ा आरोपी
राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर लड़की को बचाया और गाड़ी की चाबी निकाल ली। हंगामे के बीच आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
आरोपी शिक्षक निकला
पुलिस ने आरोपी की पहचान श्यामवीर सिंह, निवासी बलदेव (मथुरा) के रूप में की है, जो पेशे से शिक्षक है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी कार और रिवाल्वर जब्त कर ली। साथ ही रिवाल्वर का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।
इलाके में दहशत का माहौल
पीड़िता ने कहा कि घटना के दौरान उसकी जान मुश्किल से बची। खुलेआम पिस्तौल लहराने और बीच सड़क पर लड़की को अगवा करने की कोशिश से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। फिलहाल पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।