दशहरा पर जलेगा सोनम रघुवंशी का पुतला, पतियों की हत्या करने वाली 11 महिलाओं को बताया शूर्पणखा

दशहरा इंदौर। इस बार विजयादशमी पर इंदौर में परंपरागत रावण दहन से हटकर एक अलग ही पहल देखने को मिलेगी। शहर की संस्था पौरुष ने घोषणा की है कि इस बार दशहरे पर रावण नहीं, बल्कि 11 मुखी शूर्पणखा का पुतला जलाया जाएगा। खास बात यह है कि इस पुतले पर उन 11 महिलाओं की तस्वीरें होंगी, जिन्होंने पति या बच्चों की हत्या जैसे जघन्य अपराध किए हैं।
मुख्य नाम – सोनम और मुस्कान
इन 11 महिलाओं में सबसे चर्चित नाम सोनम रघुवंशी और मुस्कान का है।
- राजा रघुवंशी हत्याकांड – इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम ने अपने प्रेमी और साथियों के साथ मिलकर शिलांग में हनीमून के दौरान उनकी बेरहमी से हत्या कर दी थी।
- नीला ड्रम हत्याकांड – वहीं मुस्कान नाम की महिला ने अपने पति की हत्या कर उसकी लाश को नीले ड्रम में छिपा दिया था।
ऐसे कई मामलों ने न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था और पुरुषों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए थे।
संस्था पौरुष की पहल
संस्था पौरुष का कहना है कि दशहरे पर रावण दहन केवल प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि सामाजिक संदेश देने का अवसर है। इस बार रावण की जगह ‘राक्षसी प्रवृत्तियों’ का प्रतीक 11 मुखी शूर्पणखा का पुतला दहन किया जाएगा। उद्देश्य है कि समाज में पुरुषों पर बढ़ते अपराधों को लेकर जागरूकता फैलाई जाए।
विधायक उषा ठाकुर का समर्थन
इस पहल को इंदौर की विधायक उषा ठाकुर ने समर्थन दिया है। उन्होंने कहा –
“रावण कोई व्यक्ति नहीं, बल्कि एक वृत्ति का प्रतीक है। जब मातृशक्ति ही षड्यंत्रकारी और क्रूर प्रवृत्तियों में लिप्त हो जाएगी, तो धरती का संतुलन बिगड़ जाएगा। मातृशक्ति राष्ट्र की निर्माता है। यदि वही अपराध की राह पर चल पड़ेगी तो समाज में अराजकता और विनाश होगा।”
उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वे अपनी सात्विकता, नैतिकता और संवेदनाओं को बनाए रखें और प्रभु की प्रतिनिधि बनकर समाज में सकारात्मक योगदान दें।