दशहरा पर्व को लेकर शाहपुर में टेंट-साउंड एवीएन डीजे व्यापारियों की बैठक, गाइडलाइन का होगा सख्ती से पालन

संवाददाता शैलेंद्र गुप्ता शाहपुर
शाहपुर।
दशहरा पर्व को लेकर शाहपुर ब्लॉक टेंट साउंड एसोसिएशन द्वारा सभी टेंट, साउंड, एवीएन और डीजे व्यवसायियों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी दशहरा जुलूस और विसर्जन कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने का संकल्प लिया गया।
एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि जुलूस के दौरान किसी भी डीजे पर फिल्मी गाने नहीं बजाए जाएंगे। इसके अलावा, कोई भी ऐसा गाना जो किसी धर्म विशेष को आहत करता हो या भड़काने वाला हो, पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
साउंड की तीव्रता को लेकर भी विशेष सावधानी बरती जाएगी, और डेसिबल स्तर को निर्धारित मानकों के नीचे रखा जाएगा। समय-सीमा का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो।
श्री पटेल ने आगे बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से जुलूस के दौरान सभी आवश्यक उपाय किए जाएंगे। अगर कोई व्यापारी या आयोजक नियमों का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
एसोसिएशन ने सभी व्यवसायियों से अनुरोध किया है कि वह दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण एवं सांस्कृतिक रूप से संपन्न बनाने में सहयोग करे