दतिया में बार डांसर संग झूमते दिखे पुलिसकर्मी, वीडियो वायरल होने पर एएसआई और कांस्टेबल निलंबित
होटल में शराब के नशे में डांस कर रहे थे पुलिसकर्मी, एसपी ने तुरंत की कार्रवाई

सार-
दतिया के एक होटल में बार डांसर संग नाचते एएसआई संजीव गौड़ और कांस्टेबल राहुल बौद्ध का वीडियो वायरल हुआ। पुलिस अधीक्षक ने दोनों को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए।
विस्तार से-
दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले में पुलिस महकमे की छवि धूमिल करने वाला एक वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। वीडियो में सिविल लाइन थाने में पदस्थ एएसआई संजीव गौड़ और आरक्षक राहुल बौद्ध एक होटल में बार डांसर के साथ अश्लील डांस करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
वीडियो में शराब के नशे में दिखे पुलिसकर्मी
बताया जा रहा है कि वीडियो दतिया शहर के एक निजी होटल का है। इसमें पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत होकर फिल्मी गानों पर बार बालाओं के साथ नाचते-झूमते दिखाई दे रहे हैं। होटल में मौजूद अन्य लोग भी इस दौरान तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन कर रहे थे।
पहले भी रहा विवादों में एएसआई
जानकारी के अनुसार निलंबित एएसआई संजीव गौड़ का विवादों से पुराना नाता रहा है। करीब दो साल पहले भी उनका एक 50 हजार रुपये रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसकी जांच उस समय भी की गई थी। अब एक बार फिर उनका नाम चर्चाओं में है।
पुलिस महकमे की सख्त कार्रवाई
वीडियो के सामने आने के बाद जिले भर में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। आम नागरिकों का कहना है कि पुलिसकर्मियों की ऐसी हरकतें कानून व्यवस्था की छवि को नुकसान पहुंचाती हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी सूरज कुमार वर्मा ने दोनों आरोपियों को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।